फोन टैपिंग मामले से मुक्त करने कोर्ट पहुंची आईपीएस रश्मी शुक्ला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला ने अवैध फोन टैपिंग मामले से मुक्त किए जाने की मांग को लेकर मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट में आवेदन दायर किया है। आवेदन में आईपीएस अधिकारी शुक्ला ने कहा कि राज्य सरकार ने कुलाबा पुलिस स्टेशन की ओर से इस मामले में मुकदमा चलाने की मंजूरी को लेकर दिए गए आवेदन को नामंजूर कर दिया है। इसलिए उन्हें इस मामले से मुक्त किया जाए। मजिस्ट्रेट ने आईपीएस अधिकारी शुक्ला के आवेदन पर विचार करने के बाद पुलिस को अपना जवाब देने का निर्देश दिया है।
आवेदन में शुक्ला ने कहा है कि पुलिस ने मामले को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की जरुरी मंजूरी लिए बिना ही आरोपपत्र दायर किया है। इस बीच जब कुलाबा पुलिस ने राज्य सरकार से मुकदमा चलाने की मंजूरी को लेकर आवेदन किया तो सरकार ने पुलिस के आवेदन को खारिज कर दिया है। ऐसे में मुकदमा चलाने की जरुरी मंजूरी के अभाव में उन्हें इस मामले से मुक्त किया जाए। कुलाबा पुलिस ने शुक्ला के खिलाफ पिछले साल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खडसे व शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) सांसद संजय राऊत का फोन टैप करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। जांच के बाद पुलिस ने शुक्ला के खिलाफ मामले को लेकर 750 पन्नों का आरोपपत्र दायर किया था। किंतु राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद पुलिस ने कोर्ट को पत्र लिखकर कहा कि उसने आईपीएस अधिकारी शुक्ला के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी हासिल नहीं की है। इस आधार पर शुक्ला ने खुद को इस मामले से मुक्त किए जाने की मांग की है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों पुणे पुलिस ने शुक्ला के खिलाफ पुणे में दर्ज फोन टैपिंग मामले को लेकर क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी लेकिन वहां की कोर्ट ने पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को खारिज कर दिया था। शुक्ला वर्तमान में हैदरबाद में सीआरपीएफ की अतिरिक्त महानिदेशक के रुप में तैनात है।
Created On :   7 Jan 2023 5:52 PM IST