घर से बाहर निकलने पर प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य-कलेक्टर नगरीय क्षेत्र श्योपुर के लिए अधिकारियों का दल गठित!

घर से बाहर निकलने पर प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य-कलेक्टर नगरीय क्षेत्र श्योपुर के लिए अधिकारियों का दल गठित!
घर से बाहर निकलने पर प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य-कलेक्टर नगरीय क्षेत्र श्योपुर के लिए अधिकारियों का दल गठित!

डिजिटल डेस्क | श्योपुर कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के परिपेक्ष्य में प्रभावशील व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में घर से बाहर निकलने पर प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। इस दिशा में गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के क्रम में नगरीय क्षेत्र श्योपुर के लिए अधिकारियों का दल वार्डवार गठित किया गया है। जारी आदेश के अनुसार मास्क ना लगाने वाले व्यक्तियों पर यह दल जुर्माने की कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। साथ ही यह जुर्माना 100 रूपये लगाया जाकर उसके बदले में दो मास्क प्रदान किये जावेगे। दल के माध्यम से सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी सुनिश्चित किया जावेगा। जुर्माने की राशि संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्योपुर के नाम संधारित जनभागीदारी खाते में जमा कराई जावेगी।

नगरपालिका श्योपुर के वार्ड क्र. 10, 11, 12, 13, 14 के लिए दल प्रभारी एवं प्राधिकृत अधिकारी कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री विपिन सोनकर को बनाया गया है। इनका मो.न. 9926766268 रहेगा। उनके सहयोगी के रूप में पीआईयू के सहायक यंत्री श्री अनिल मित्तल मो.न. 8839302021, उपयंत्री लोक निर्माण श्री अनिल उपाध्याय मो.न. 8889491135 एवं सहायक उप निरीक्षक थाना कोतवाली श्री एमएस सिकरवार की भी तैनाती की गई है। इसी प्रकार नगरपालिका श्योपुर के वार्ड क्र. 6, 7, 8, 9 के लिए दल प्रभारी एवं प्राधिकृत अधिकारी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री पीआर इटोरिया को बनाया गया है। इनका मो.न. 9893822728 रहेगा। उनके सहयोगी के रूप में सहायक यंत्री जल संसाधन विभाग श्री प्रमोद बिहारी, उपयंत्री जल संसाधन विभाग श्री सुरेश चन्द्र अहिरवार एवं सहायक उप निरीक्षक थाना कोतवाली श्री लल्लन पाण्डेय को तैनात किया गया है।

इसी प्रकार वार्ड क्र. 1, 2, 3, 4, 5 के लिए दल प्रभारी एवं प्राधिकृत अधिकारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री संकल्प गोलिया को बनाया गया है। इनका मो.न. 9009852101 रहेगा। उनके सहायक के रूप में सहायक यंत्री लोक निर्माण श्री एआर करोरिया मो.न. 7566936529, उपयंत्री लोक निर्माण श्री गिरीश चेतनानी मो.न. 9826478006 एवं सहायक उप निरीक्षक थाना कोतवाली श्री एनके झा की तैनाती की गई है। साथ ही नगरपालिका श्योपुर के वार्ड क्र. 15, 16, 17, 18, 19 के लिए दल प्रभारी एवं प्राधिकृत अधिकारी सहायक संचालक उद्यानिकी श्री पंकज शर्मा को बनाया गया है। इनका मो.न. 9753952719 निर्धारित किया गया है।

उनके सहायक के रूप में सहायक संचालक कृषि श्री अरविन्द वर्मा मो.न. 9826281776, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री रामनरेश मीणा एवं सहायक उप निरीक्षक थाना कोतवाली श्री कमलेन्द्र सिंह को तैनात किया गया है। नगरपालिका श्योपुर के वार्ड क्र. 20, 21, 22, 23 के लिए दल प्रभारी एवं प्राधिकृत अधिकारी उप संचालक पशु चिकित्साक एवं डेयरी विभाग डॉ. राजेश सिकरवार को बनाया गया है। इनका मो.न. 9425361038 निर्धारित किया है। उनके सहायक के रूप में पशु चिकित्सक डॉ सचिन उपाध्याय मो.न. 9993508879, तकनीकी सहायक उप संचालक डॉ पंकज गुप्ता मो.न. 7804801702 एवं सहायक उप निरीक्षक थाना कोतवाली श्री प्रेमसिंह यादव की तैनाती की गई है।

कलेक्टर ने कहा कि दल गठित किये गये अधिकारियों को जुर्माने के लिए प्राधिकृत किया गया है। जिसके अंतर्गत अधिकारीगण आवश्यक सुविधा, सुरक्षा, सेनेटाईजेशन व मेडीकल सर्विलेंस हेतु संपर्क कर सकते है। यह संपर्क समन्वय हेतु क्षेत्रीय एसडीएम, सुरक्षा व्यवस्था हेतु एसडीओपी, सेनेटाईजेशन हेतु सीएमओ नगरपालिका से कर सकते है। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से भी परामर्श लिया जा सकता है। इसके अलावा दल प्रभाारी प्रतिदिन की जाने वाली कार्यवाही से कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 श्री नवीन मुदगल मो.न. 9589501541 को सूचित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

Created On :   15 March 2021 11:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story