पश्चिम मध्य रेल: अब आउटर पर नहीं रुकेगी ट्रेन

Jabalpur no longer will stop the train on the outer
पश्चिम मध्य रेल: अब आउटर पर नहीं रुकेगी ट्रेन
पश्चिम मध्य रेल: अब आउटर पर नहीं रुकेगी ट्रेन

टीम डिजिटल, जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेलवे स्टेशन पर कई बदलाव करने जा रहा है.रेलवे विभाग जबलपुर और अधारताल स्टेशन के बीच एक और सिग्नल लगाने जा रहा. इसके अलावा प्लेटफार्म नंबर 2 को 26 कोच के लिए तैयार करने का काम शुरु किया जा चुका है. प्लेटफार्म ए वन को बनाने का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा. रेलवे विभाग स्टेशन और यार्ड में आ रही तकनीकी कमियों को ठीक करने में लग गया है. जिसके बाद प्लेटफार्म पर आ रही ट्रेनों को आउटर पर नहीं रोका जाएगा.

दरअसल, अभी कटनी की ओर और नरसिंहपुर की ओर से आने वाली हर ट्रेन को आउटर पर पीट दिया जाता है, जो की इस सिग्गल लगने के बाद नहीं होगा. अभी जबलपुर स्टेशन में 6 प्लेटफार्म बने हुए है, इसके बावजूद ट्रेनों को आउटर पर रोका जाता है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है. हमेशा सिग्नल और टाइमिंग भी समस्या बनी रहती है. इसे ही दूर करने के लिए ये सुधार किया जा रहा है.

इस तरह से होगा काम
-प्लेटफार्म नंबर एक से लगा ए वन प्लेटफार्म बनाया जा रहा है. जिसमें 8 से 10 कोच की ट्रेन खड़ी होगी.
-जबलपुर यार्ड को रिमॉडलिंग किया जा रहा है, ताकि एक समय में सभी प्लेटफार्म पर ट्रेन आ सकें.
-प्लेटफार्म को 26 कोच की ट्रेन खड़ी करने लगाया बनाया जा रहा है.
-प्लेटफार्म नंबर 2 पर काम शुरू हो गया.
-ट्रेनों की स्पीड को कंट्रोल करने और नियम से चलाने के लिए एसएमएस से सूचना ली जा रही है.
-मदन महल स्टेशन को टर्मिनल बनाकर जबलपुर स्टेशन पर ट्रेनों के लोड को काम किया जाएगा.

 

Created On :   6 Jun 2017 9:28 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story