जयेश पुजारी दूसरे मामले में गिरफ्तार

Jayesh Pujari arrested in second case
जयेश पुजारी दूसरे मामले में गिरफ्तार
नागपुर जयेश पुजारी दूसरे मामले में गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को धमकी देने वाले अपराधी जयेश पुजारी को धंतोली पुलिस ने सोमवार को दूसरे मामले में गिरफ्तार किया है। उसे 8 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। जयेश ने 14 जनवरी और 21 मार्च को गडकरी के कार्यालय में फोन के जरिये वसूली के लिए धमकाया था। उसने इससे पहले पैसे नहीं देने पर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भी दी थी। इन दोनों प्रकरणों में उसके खिलाफ अपराध दाखिल किया गया था। जयेश को कर्नाटक के बेलगांव कारागृह से 28 मार्च को कब्जे में लिया गया था। उसे 14 जनवरी के मामले में पहले गिरफ्तार किया गया था। रविवार को उसकी हिरासत खत्म हुई। उसके बाद उसकी रवानगी जेल में की गई थी। अब 21 मार्च के मामले में उसे प्रोडक्शन वारंट सहित कब्जे में लिया गया है। 
 

Created On :   4 April 2023 10:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story