13 दिसंबर 1979 को छिंदवाड़ा आए थे नाथ, 38 साल बाद इसी दिन सिर सजा ताज

Kamal Nath came with the Indira Gandhi in Chhindwara on December 13, 1979
13 दिसंबर 1979 को छिंदवाड़ा आए थे नाथ, 38 साल बाद इसी दिन सिर सजा ताज
13 दिसंबर 1979 को छिंदवाड़ा आए थे नाथ, 38 साल बाद इसी दिन सिर सजा ताज

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। आखिरकार गुरुवार रात करीब 11.30 बजे कमलनाथ को सूबे का मुख्यमंत्री बनाए जाने की औपचारिक घोषणा हो गई। इसके साथ ही छिंदवाड़ा का कद और बढ़ गया है। कमलनाथ का छिंदवाड़ा से 38 साल पुराना नाता है। यह संयोग ही है कि कमलनाथ को आज ही के दिन यानी 13 दिसंबर 1979 को इंदिरा गांधी छिंदवाड़ा लेकर आई थीं। नाथ का परिचय उन्होंने अपने तीसरे बेटे के तौर पर कराया था। तब से वे छिंदवाड़ा के ही होकर रह गए। 

कमलनाथ छिंदवाड़ा से 9 बार सांसद रहे हैं। पीसीसी की कमान संभालने के बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव में अपने छिंदवाड़ा विकास मॉडल को सामने रखा और प्रदेश के विकास के लिए अपनी सोच जाहिर की। जिसमें उन्हें सफलता मिली और अब 15 साल बाद प्रदेश में उनके नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। 2014 में कमलनाथ 9 वीं बार छिंदवाड़ा से सांसद चुने गए थे। वे पहली बार 1980 में यहां से सांसद बने थे। वे 1991 में वन एवं पर्यावरण मंत्री, 1995-96 में केन्द्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), 2004 से 2009 तक केन्द्रीय वाणिज्य उद्योग मंत्री रहे। इसके बाद 2009 में केन्द्रीय सड़क परिवहन और 2011 में केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री रहे। संजय गांधी के साथ यूथ कांग्रेस से राजनीतिक सफर की शुरूआत करने वाले कमलनाथ ने संगठन में भी कई जिम्मेदारियां संभाली। वे 2004 तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में महासचिव के पद पर भी रहे।

आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि कमलनाथ शपथ ग्रहण के साथ ही देश के सबसे अमीर सीएम बन जाएंगे। फिलहाल देश के सबसे अमीर सीएम चंद्रबाबू नायडू है। 2014 के लोकसभा चुनाव में कमलनाथ ने चुनाव आयोग को हलफनामे में अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया था उसके मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ के पास कुल 206 करोड़ रुपये की संपत्ति है। जबकि 2018 की एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) की एक रिपोर्ट के मुताबिक नायडू के पास कुल 177 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसके बाद अरुणाचल प्रदेश  के सीएम  प्रेम खांडू का नंबर आता है। प्रेम खांडू के पास 129.57 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसके अलावा अमीर मुख्‍यमंत्रियों में पंजाब के अमरिंदर सिंह ( 48.31 करोड़ रुपये) और  तेलंगाना के चंद्रशेखर राव की संपत्ति  (15.51 करोड़ रुपये) हैं।  

Created On :   13 Dec 2018 7:40 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story