कामठी टेक्सटाइल को शर्तों के साथ परियोजना लगाने की मंजूरी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर के कामठी टेक्सटाइल निटिंग एंड गार्मेंट औद्योगिक सहकारी संस्था की ओर से खरीदी गई जमीन पर परियोजना लगाने के लिए राज्य सरकार की हरी झंडी मिल गई है। सोमवार को राज्य के वस्त्रोद्योग विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार सरकार ने कामठी टेक्सटाइल निटिंग एंड गार्मेंट सहकारी संस्था को शर्तों के आधार पर आजनी में प्रोजेक्ट लगाने को मंजूरी दी है। संस्था की ओर से इससे पहले खरीदी गई जमीन को ई-टेंडरिंग के आधार पर बेचना होगा। जमीन बिक्री से मिलने वाली राशि से परियोजना लगाई जाएगी। संस्था को गार्मेंट मैन्युफैक्चरिंग परियोजना के नाम से खरीदी गई जमीन पर लगाई जाने वाली परियोजना के लिए सभी प्रमाण पत्र और मंजूरी नागपुर के वस्त्रोद्योग आयुक्त से लेना होगा। वस्त्रोद्योग आयुक्त पर नियमों के अधीन रह कर सभी मंजूरी देने की जिम्मेदारी होगी।
Created On :   11 April 2023 2:38 PM IST