जूतों के स्टैंड में चाबी रखना महंगा पड़ा, माल कर दिया पार

Keeping the key in the shoe stand was expensive, the goods crossed
जूतों के स्टैंड में चाबी रखना महंगा पड़ा, माल कर दिया पार
चोरी जूतों के स्टैंड में चाबी रखना महंगा पड़ा, माल कर दिया पार

 डिजिटल डेस्क, नागपुर। चप्पल-जूतों के स्टैंड में चाबी रखना रखना एक परिवार को महंगा पड़ गया। चोर ने ताला खोलकर 5.77 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोर नकदी और आभूषण चुरा ले गए। वाठोड़ा थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

परिवार टेमसना गांव गया था : चैतन्य नगर निवासी रेखा मोरेश्वर भंेडे (45) गृहिणी हैं। उसका पति और बेटा व्यापार करते हैं। रविवार को दोपहर में भेंडे परिवार टेमसना गांव में खेती देखने गया था। इस दौरान किसी ने चप्पल-जूता स्टैंड में छिपाकर रखी घर की चाबी निकाली और ताला खोलकर घर में प्रवेश कर अलमारी से 45 हजार रुपए नकद और सोने के आभूषण, ऐसे कुल 5 लाख 77 हजार रुपए का माल चुरा लिया। 

बेटे की शादी के लिए बनवाए थे आभूषण : पीड़ित रेखा भेंडे ने बताया कि, उन्होंने बेटे की शादी के लिए सोने के आभूषण बनवाए थे, जो चोरी हो गए। उसने यह भी बताया कि टेमसना जाने से पूर्व उन्होंने घर की चाबी हमेशा की तरह चप्पल-जूतों के स्टैंड में रखी थी, ताकि घर में कोई नहीं होने पर चाबी के लिए किसी का इंतजार न करना पड़े। परिवार का जो सदस्य ताला लगाकर घर के बाहर जाता था वह स्टैंड में चाबी छिपाकर रख देता था और यह बात सिर्फ परिवार के सदस्यों को ही पता थी।  परिचित ही लिप्त होने की आशंका घटना में किसी परिचित व्यक्ति की लिप्तता होने की आशंका है। उप-निरीक्षक ठाकरे ने रविवार की रात प्रकरण दर्ज िकया। आरोपियों की तलाश में फुटेज खंगाले जा रहे हैं, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं िमला है। 
 


 

Created On :   11 April 2023 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story