खरमोरा ने शाहनगर को दी करारी शिकस्त

डिजिटल डेस्क पवई नि.प्र.। नगर के महाराजा छत्रसाल स्टेडियम में पवई प्रीमियर लीग 2023 जन सहयोग एवं पंडित दया शंकर लटोरिया स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें लीग मैच में शनिवार को विस्फोटक खरमोरा ने शाहनगर को करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विस्फोटक खरमोरा ने 164 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें मोहित ने 27, नवीन ने २८, राहुल ने 24 और अनूप ने 34 रनों की पारी खेली। साथ में रुद्रा ने 26 रन महज 10 गेंदों में बनाए। जवाबी पारी में शाहनगर महज 63 रन बनाकर आल आउट हो गई। रुद्रा के ऑल राउंडर प्रदर्शन पर उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मैच के अतिथि के रूप में नगर के पत्रकार अजीत कुमार जैन, राकेश पाठक, रवि शंकर सोनी, संदीप खरे, अभिषेक अग्रवाल, मनोज जयसवाल, अजीत बढोलिया, अनूप शुक्ला, अनिरुद्ध खमरिया, राम सिंह, विनय शंकर सिंह, प्रदीप मिश्रा मौजूद रहे। मैच के निर्णायक की भूमिका में बालेंद्र पाण्डेय, जहान खान, रामपाल तिवारी, शशांक लटोरिया रहे। स्कोर सीट पर रेहान खान, पवन सिंह रहे वहीं मैच की कमेंट्री कुलदीप खटीक और रविशंकर सिंह द्वारा की गई।
Created On :   22 Jan 2023 4:05 PM IST