श्री जुगल किशोर मंदिर में वितरित की गई खिचडी

Khichdi distributed in Shree Jugal Kishore Mandir
श्री जुगल किशोर मंदिर में वितरित की गई खिचडी
पन्ना श्री जुगल किशोर मंदिर में वितरित की गई खिचडी

डिजिटल डेस्क पन्ना। प्रत्येक माह में आने वाली अमावस्या के दिन भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा खिचड़ी महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम स्थानीय श्री जुगल किशोर मंदिर में किया जाता है। खिचड़ी वितरण कार्यक्रम पन्ना विधायक व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आयोजित करवाया जाता है। आज मौनी अमावस्या का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व है इसलिए आज अमावस्या को भी मंत्री श्री सिंह के द्वारा महाप्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा ने पन्ना नगर और आसपास के  सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि इस प्रसाद वितरण में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर इसे ग्रहण कर पुण्य अर्जित करें। इस दौरान मुख्य रूप से दिलीप शिवहरे, श्रीमती संगीता राय, श्रीमती गीता गुप्ता, श्रीमती संगीता चौबे, सौरभ ओमरे, महेश साहू, मुन्ना महोबिया व विनोद कुमार लखेरा उपस्थित रहे। 

Created On :   22 Jan 2023 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story