कोरबा : सफाई कामगार बेरोजगार युवक, युवतियां स्वरोजगार के लिए ऋण लेने 31 जुलाई तक कर सकते है आवेदन
डिजिटल डेस्क, कोरबा 23 जुलाई 2020 सफाई कामगार वर्ग के बेरोजगार युवक, युवतियां स्वरोजगार स्थापित करने ऋण लेने के लिए 31 जुलाई तक जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कोरबा में आवेदन कर सकते है। कोरबा जिले के सफाई कामगार वर्ग के युवक युवतियों के लिए माइक्रो क्रेडिट योजना, गुड्स कैरियर योजना, महिला समृद्धि योजना, स्कीम अप टू योजना एवं महिला अधिकारिता योजना के तहत स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिए बेरोजगार युवक, युवतियों से 31 जुलाई 2020 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कोरबा ने बताया कि उक्त योजना में आवेदन करने वाले आवेदक कोरबा जिले का निवासी, सफाई कामगार परिवार के आश्रित सदस्य हो जिनकी पहचान राष्ट्रीय स्वच्छकार मुक्ति एवं पुर्नवास योजना अथवा पंजीकृत सहकारी समिति सफाई कर्मचारी निर्मित संस्था, सर्वेक्षण अन्तर्गत नहीं आते हो तथा आवेदक को स्थानीय राजस्व अधिकारी नगर पालिक निगम के अधिकारी राजपत्रित से सफाई कामगार पहचान प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी, नायब तहसीलदार, तहसीलदार अनुविभागीय अधिकारी का मान्य होगा। आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष तक हो और किसी शासकीय, अशासकीय वित्तीय संस्था से ऋण अनुदान प्राप्त नहीं हो। इस संबंध में शपथ पत्र के साथ कार्यालयीन दिवस एवं समय पर आवेदक स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र में अपना फोटो चस्पा स्वप्रमाणित करके आवेदन के प्रत्येक कालम को सुस्पष्ट अक्षर में पूर्ण रूप से भरकर स्वयं एवं दो गवाहों के हस्ताक्षर पश्चात जमा कर सकते है। आवेदक को उनके आवेदित व्यवसाय के लिये गुड्स कैरियर योजना में 6.26 लाख, माइक्रो क्रडिट योजना 0.50 लाख, महिला समृद्धि योजना 0.50 लाख, स्कीम अप टू योजना 1.00 लाख एवं महिला अधिकारिता योजना 1.00 लाख तक ऋण तीन से छह प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर तीन से पांच वर्षों में ऋण अदायगी की शर्त पर जिला स्तरीय चयन समिति से चयन उपरांत मुख्यालय से आबंटन प्राप्त होने एवं आवेदकों द्वारा ऋण दस्तावेज की पूर्ति उपरांत ऋण स्वीकृत एवं वितरण की कार्यवाही की जायेगी। 31 जुलाई 2020 के पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं की जायेगी। क्रमांक 344/रात्रे/नागेश
Created On :   24 July 2020 2:35 PM IST