कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपी दबोचे, लग्जरी कार भी हुई जब्त

डिजिटल डेस्क, सिवनी जिले से होकर मवेशी तस्करी कितने व्यापक स्तर पर चल रही है यह एक बार फिर सामने आ गया है। रोजाना जबलपुर व नरसिंहपुर के रास्ते हाइवे पर फर्राटा भरने जिले से होकर मवेशियों को नागपुर स्थित कत्लखाना ले जाया जा रहा है। हालांकि दैनिक भास्कर द्वारा इस मामले में खबर प्रकाशन के बाद पिछले कुछ दिनों से पुलिस हरकत में दिख रही है और मवेशियों से भरे कंटेनर व अन्य वाहन पकड़े जा रहे हैं। ताजा कार्रवाई कोतवाली थाना पुलिस द्वारा की गई है। कोतवाली पुलिस ने फोरलेन नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर 63 मवेशियों से भरे कंटेनर को पकड़ा है। पुलिस द्वारा तीन मवेशी तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक लग्जरी कार भी जब्त की है, जिसका इस्तेमाल मवेशी भरे कंटेनर की पायलेटिंग में किया जा रहा था, ताकि पुलिस की मौजूदगी की सूचना कंटेनर चालक को देकर उसे कार्रवाई के दायरे में आने से बचाया जा सके।
सड़क पर खड़े कराए भारी वाहन
कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि लखनादौन की ओर से आ रहे कंटेनर क्रमांक एचआर 67 ए 7353 में मवेशियों को क्रूरता से भरकर नागपुर कत्लखाना ले जाया जा रहा है। यह जानकारी मिलते ही कोतवाली टीआई महादेव नागोतिया, एएसआई संजय यादव, एएसआई संतोष बैन, प्रआर तिलक, आरक्षक अजय मिश्रा, ब्रजेश, गुलाब, राजेन्द्र, राजकुमार, अजय धुर्वे व इरफान के साथ हाइवे पर परतापुर पुल के ऊपर पहुंच गए। पुल पर भारी वाहनों को सड़क पर खड़ा करा दिया गया और कंटेनर सहित पायलेटिंग कर रही क्रेटा कार क्रमांक एमपी04 सीबी 2867 को पकड़ लिया।
भोपाल के हैं तस्कर
मवेशी तस्करी के इस मामले में पुलिस ने भोपाल के जहांगीराबाद निवासी तीन आरोपियों अनीस पिता शेख चांद, उजैब कुरेशी पिता हाजी कुरैशी व अजहर कुरैशी को गिरफ्तार किया है, जबकि सारंगपुर राजगढ़ निवासी रशीद खान फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 4,6,9 गोवंश अधिनियम, 6(ग),7,10,11 मप्र कृषक पशु अधिनियम एवं 11 (घ) पशुक्रूरता अधिनियम, 120बी भादवि 66/192 एमव्ही एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
Created On :   13 Feb 2023 12:20 PM IST