मेडिकल कॉलेज की लैब संक्रमित, दोनों टेक्नीशियन भी कोरोना संदिग्ध रात में शुरू किया फ्यूमेगेशन, 48 घंटे तक तीनों जिलों से सैंपल नहीं भेजने के लिए कहा गया, पेंडेंसी 800 से ऊपर 

Lab closed due to corona infection in Shahdol
मेडिकल कॉलेज की लैब संक्रमित, दोनों टेक्नीशियन भी कोरोना संदिग्ध रात में शुरू किया फ्यूमेगेशन, 48 घंटे तक तीनों जिलों से सैंपल नहीं भेजने के लिए कहा गया, पेंडेंसी 800 से ऊपर 
मेडिकल कॉलेज की लैब संक्रमित, दोनों टेक्नीशियन भी कोरोना संदिग्ध रात में शुरू किया फ्यूमेगेशन, 48 घंटे तक तीनों जिलों से सैंपल नहीं भेजने के लिए कहा गया, पेंडेंसी 800 से ऊपर 

डिजिटल डेस्क, शहडोल। मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार से कोरोना की जांच नहीं हो रही है। संक्रमण फैलने की वजह से लैब को बंद कर दिया गया है और इसकी सफाई (फ्यूमेगेशन) का काम चल रहा है। यह 48 घंटे तक चलेगा। इस दौरान यहां सैंपल की जांच नहीं होगी। संभाग के तीनों जिलों से दो दिन तक सैंपल नहीं भेजने के लिए कहा गया है। वर्तमान में 800 से अधिक सैंपल की जांच की जानी है। 

 मेडिकल कॉलेज के पैथालॉजी प्रभारी डॉ. अभिषेक गौर ने बताया कि लैब में शुक्रवार को जांच के दौरान सभी सैंपल की रिपोर्ट पॉजीटिव आ रही थी। इस तरह की स्थितियां तब बनती हैं, जब जांच करने वाला संक्रमित हो या फिर लैब इन्फेक्टेड हो। लैब में काम करने वाले दोनों टैक्नीशियन की जांच की गई तो वे कोरोना संदिग्ध पाए गए। प्रारंभिक रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उनको आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं लैब को बंद करते हुए गाइडलाइन के अनुसार शुक्रवार रात से ही फ्यूमेगेशन का काम शुरू कर दिया गया है, ताकि लैब में संक्रमण है तो उसको पूरी तरह से खत्म किया जा सके। 

पहले किया जाएगा क्वालिटी कंट्रोल रन
डॉ. अभिषेक गौर ने बताया कि ४८ घंटे के बाद मशीन में क्वालिटी कंट्रोल रन किया जाएगा। पहले लग चुके सैंपल की दोबारा जांच की जाएगी। अगर पुराने सैंपल की रिपोर्ट पहले जैसी ही आती है तो फिर से नए सैंपल की जांच शुरू कर दी जाएगी। अगर इसके बाद भी रिपोर्ट में गड़बड़ी मिलती है तो जांच में इस्तेमाल होने वाले री-एजेंट, इंजाइम आदि को देखा जाएगा। उन्होंने बताया कि आरटी-पीसीआर और ट्रूनैट दोनों मशीनें उसी लैब में लगी हैं, इसलिए अभी एक भी जांच नहीं हो पा रही है। उम्मीद है बुधवार से जांच शुरू हो जाएगी। 

अनूपपुर जांच के लिए भेजे गए सैंपल
कोरोना संदिग्ध पाए गए दोनों लैब टेक्नीशियन के साथ-साथ लैब से जुड़े १० लोगों की शनिवार को जांच की गई है। सैंपल जांच के लिए अनूपपुर भेजा गया है। वहां ट्रूनैट मशीन से जांच की जाएगी। दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज के लैब को सैनेटाइजेशन किया जा रहा है। लैब 48 घंटे तक बंद रहेगी, यानि शुक्रवार रात से फ्यूमेगेशन शुरू हुआ है और सोमवार रात तक चलेगा। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में 800 से अधिक सैंपल की पेंडेंसी है। इसमें शहडोल जिले के करीब 500 सैंपल और 300 से अधिक उमरिया व अनूपपुर जिले के हैं।  

48 घंटे बाद शुरू हो सकेगी जांच
लैब इन्फेक्ट हो गई है। इसके लिए शुक्रवार रात से फ्यूमेगेशन शुरू कर दिया गया है। सोमवार रात तक लैब को शुरू किया जा सकेगा। इसके बाद ही सैंपल की जांच शुरू की जा सकेगी। फिलहाल सीएमएचओ को पत्र लिखकर जबलपुर सैंपल भेजने के लिए कहा गया है। 
डॉ. मिलिंद शिरालकर, डीन मेडिकल कॉलेज  

Created On :   2 Aug 2020 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story