जेसीबी से नीचे गिरकर मजदूर की मृत्यु

डिजिटल डेस्क, अमरावती । कंपोस्ट डिपो के पास चल रहे इमारत के निर्माणकार्य के दौरान जेसीबी से नीचे गिरकर मजदूर की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार की सुबह कंपोस्ट डिपो लसनापुर परिसर में घटित हुई है। जानकारी के मुताबिक खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के लसनापुर परिसर में कंपोस्ट डिपो का निराकरण करने हेतु विविध प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। जिसके लिए उस परिसर में कार्यालय स्थापित करने के चलते पिछले 6 माह से इमारत का निर्माणकार्य चल रहा है। इस दौरान वहां पर नागपुर निवासी श्रीकृष्ण रमेश थोरात (35) नामक मजदूर पिछले दो महीने से काम कर रहा था। गुरुवार की सुबह श्रीकृष्ण थोरात जेसीबी पर खड़ा होकर काम कर रहा था। लेकिन श्रीकृष्ण का संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिरा। सिर पत्थर पर टकराने से गंभीर घायल हुआ। जहां उपचार दौरान श्रीकृष्ण की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।
Created On :   6 Jan 2023 4:09 PM IST












