5 मार्च से लाडली बहना योजना के फार्म भरे जायेंगे

Ladli Bahna Yojana forms will be filled from March 5
5 मार्च से लाडली बहना योजना के फार्म भरे जायेंगे
पन्ना 5 मार्च से लाडली बहना योजना के फार्म भरे जायेंगे

डिजिटल डेस्क, पन्ना। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पांच मार्च से लाडली बहना योजना शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 मार्च को समारोहपूर्वक इस योजना का शुभारंभ करेंगे। इसी दिन से पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र दर्ज करने की प्रक्रिया आरंभ होगी। सभी वर्गों की महिलाएं इस योजना के लिए पात्र हैं जो महिला आयकरदाता नहीं हैं वह इस योजना के लिए पात्र हैं। जिस परिवार के पास 5 एकड से कम जमीन है उसकी भी सभी विवाहित तथा अविवाहित महिलाएं योजना के लिए पात्र होंगी।

आवेदन पत्र के साथ समग्र आईडी, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की फोटो कापी जिसमें बैंक खाता और आईएफएससी का अंकन हो देना अवश्यक है। आय प्रमाण पत्र के लिए स्वघोषित आय का घोषणा पत्र मान्य होगा।    लाडली बहना योजना के आवेदन पत्र भरवाने के लिए प्रत्येक गांव तथा शहरी क्षेत्र के वार्डों में 5 मार्च से शिविर लगाये जायेंगे। इस योजना से पात्र महिला को हर महीने एक हजार रूपये की राशि उनके बैंक खाते में दी जायेगी। प्रारंभिक तौर पर यह योजना पांच वर्षों के लिए लागू की गयी है।    

Created On :   21 Feb 2023 3:22 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story