प्लाज्मा थैरेपी के नाम पर लाखों रुपए ऐंठे जा रहे

Lakhs of rupees are being raised in the name of plasma therapy
प्लाज्मा थैरेपी के नाम पर लाखों रुपए ऐंठे जा रहे
प्लाज्मा थैरेपी के नाम पर लाखों रुपए ऐंठे जा रहे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के इलाज में प्लाज्मा थैरेपी कारगर साबित हो रही है।  कुछ लोग इसे ठगी का हथियार भी बना रहे हैं। राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने लोगों से इस तरह की धोखाधड़ी से सावधान रहने की अपील की है।  देशमुख ने कहा कि प्लाज्मा देने वालों की कमी के चलते यह थेरेपी महंगी है। कुछ लोग इसका गलत लाभ उठा रहे हैं। ऐसा पता चला है कि कोरोना से स्वस्थ हुए कुछ बेरोजगार युवक सीधे कोरोना बाधितों को प्लाज्मा दान दे रहे हैं। पर इसके लिए उनके पास कोरोना से ठीक होने और शारीरिक रुप से स्वस्थ होने का प्रमाणपत्र होना चाहिए। कुछ लोग फर्जी प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर प्लाज्मा दान के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी कर रहे हैं। गृहमंत्री ने लोगों से अपील की है कि इस संदर्भ में किसी तरह की ठगी होने पर इसका शिकायत समीप के पुलिस स्टेशन अथवा साइबर पुलिस की वेबसाइट www.cybercrime.gov.in  पर करें।

Created On :   14 July 2020 11:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story