गणतंत्र दिवस के पूर्व की गई अंतिम रिहर्सल

Last rehearsal before Republic Day
गणतंत्र दिवस के पूर्व की गई अंतिम रिहर्सल
पन्ना गणतंत्र दिवस के पूर्व की गई अंतिम रिहर्सल

 डिजिटल डेस्क पन्ना। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पूर्व समस्त व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली गई हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति सुबह 9 बजे स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में गणतंत्र दिवस की अंतिम रिहर्सल की गई। अंतिम रिहर्सल में ध्वजारोहण और परेड की सलामी ली गई। रिहर्सल के दौरान पुलिस बैंड द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भी आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान कलेक्टर संजय कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना सहित पुलिस विभाग, होमगार्ड एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर गणतंत्र दिवस समारोह से जुडे सभी अधिकारियों की बैठक में राष्ट्रीय पर्व के सफल आयोजन के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए दिशा-निर्देश भी दिए गए।

Created On :   25 Jan 2023 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story