कर्ज चुकाने लूटी दोस्त की ही तिजोरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कर्जबाजारी दूर करने के लिए एक आरोपी दोस्त के ही ऑफिस की तिजाेरी चुरा ले गया। करीब 7.95 लाख की नकदी से भरी तिजोरी चुराकर ले जाने की शिकायत के बाद अपराध शाखा पुलिस की यूनिट 4 ने आरोपी रितिक अविनाश सोनवने (22) कमला संकुल नबाबपुरा महल, विवेक उर्फ सोनू भाऊराव इंगले (32) प्लॉट नंबर 7 गली नंबर 4, रामेश्वरी नगर अजनी, सुलेश उर्फ गुड्डू बिसनलाल मस्करे (22) खरसोली रोड टी प्वाइंट और रंजीत बाबूलाल राठोड (30) प्लॉट नंबर 20 जुना ज्ञानेश्वर नगर मानेवाड़ा रोड अजनी निवासी को गिरफ्तार किया है। पुलिस फरार आरोपी रोहित लल्लन चौहान की तलाश कर रही है। आरोपियों से 4 लाख 60 हजार 500 रुपए नकदी सहित करीब 6 लाख 85 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया है। अपराध शाखा पुलिस विभाग के उपायुक्त मुम्मका सुदर्शन के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस की यूनिट 4 के पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर भेदोडकर व सहयोगियों ने आरोपियों की धर-पकड़ की।
यह है मामला : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जवाहरनगर प्लाट नंबर 169 मानेवाड़ा रोड हुडकेश्वर निवासी प्रकाश रामदास कोहले (47) ने सक्करदरा थाने में चोरी की शिकायत की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि प्लाट नंबर 566 नेहरुनगर नंदनवन इलाके में पी आर ट्रेडर्स नामक दुकान है। वे भिसी भी चलाते हैं। गत 25- 26 फरवरी के दरमियान उनकी दुकान में रखी तिजोरी चोरी हो गई। तिजोरी में नकदी 7 लाख 95 हजार रुपए रखे थे। सक्करदरा पुलिस और यूनिट 4 ने संयुक्त रूप से मामले की जांच शुरू की। 1 मार्च को यूनिट 4 के दस्ते के सुनील ठवकर को गुप्त सूचना मिली कि सक्करदरा क्षेत्र के पीआर ट्रेडर्स में चोरी करने वाला गिरोह खरसोली परिसर में है। दस्ते के पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर भेदोडकर सहयोगियों के साथ खरसोली में पहुंचे। रितिक अविनाश सोणवने व सुलेश उर्फ गुड्डू मस्करे को हिरासत में लिया। दोनों ने पूछताछ में अपने बाकी साथियों के नाम उगल दिया।
ऐसे बनाई थी योजना : घटना के 15 दिन पहले विवेक उर्फ सोनू इंगले का मित्र रंजीत राठोड उसे मिला। रंजीत ने सोनू को बताया कि उस पर खूब कर्ज हो गया है। तब सोनू इंगले ने रंजीत को बताया कि उसके मालिक के आॅफिस में रोजाना 7-8 लाख रुपए रहता है। यह सुनने के बाद रंजीत राठोड के दिमाग में चोरी की योजना बन गई। रंजीत ने सोनू को योजना के बारे में बताया। उसके बाद रंजीत और सोनू ने अपने दोस्त रितिक सोनवने से मिलकर पीआर ट्रेडर्स के ऑफिस की तिजोरी में रखी रकम चोरी करने का िनर्णय लिया। विवेक उर्फ सोनू इंगले, रंजीत राठोड, रितिक सोनवने ने चोरी करने की योजना बनाई और कौन क्या करनेवाला है, सब को बता दिया गया।
Created On :   3 March 2023 2:23 PM IST












