अजयगढ़ के बंदरहा बाबा में हुई भगवान भोलेनाथ की प्राण-प्रतिष्ठा 

Lord Bholenaths life-consecration took place in Bandaraha Baba of Ajaygarh
अजयगढ़ के बंदरहा बाबा में हुई भगवान भोलेनाथ की प्राण-प्रतिष्ठा 
अजयगढ अजयगढ़ के बंदरहा बाबा में हुई भगवान भोलेनाथ की प्राण-प्रतिष्ठा 

अजयगढ नि.प्र.। शिवरात्रि के पर्व पर पन्ना जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील अजयगढ़ की ग्राम पंचायत भसुंडा में हनुमान जी महाराज का प्राचीन मंदिर है जिसमें हनुमान जी महाराज की दक्षिण मुखी प्रतिमा विराजमान है। क्षेत्रवासियों ने बताया की हनुमान जी महाराज का एक पैर पाताल गया है जिनके सामने चबूतरे का निर्माण कर भगवान नर्मदेश्वर महाराज का 3 दिन से विधिविधान से पूजन कर आज प्राणप्रतिष्ठा की गई। कार्यक्रम का आयोजन श्री हनुमान दास महात्यागी जी महाराज के सानिध्य में किया गया। भगवान नर्मदेश्वर महाराज का शास्त्रोक्त विधि से पूजन उपरांत प्राणप्रतिष्ठा कर हवन किया गया। हवन उपरांत भगवान नर्मदेश्वर और हनुमान जी महाराज की आरती की गई। कार्यक्रम में कन्या भोजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।

Created On :   19 Feb 2023 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story