- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Madhya Pradesh Foundation Day Celebrations On 1st November, Minister in-charge Shri O.P.S. Bhadoria will also be involved!
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह 1 नवंबर को प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदोरिया भी होंगे सम्मिलित!

डिजिटल डेस्क | रतलाम मध्यप्रदेश का 66 वां स्थापना दिवस समारोह 1 नवंबर को मनाया जाएगा।
रतलाम जिला मुख्यालय पर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह सायं 5:15 बजे से गुलाब चक्कर, पुराना कलेक्ट्रेट परिसर रतलाम पर आयोजित किया जाएगा। रतलाम जिला प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदोरिया के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति एवं अन्य कार्यक्रम होंगे, तत्पश्चात सायं 6:30 बजे से माननीय मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन होगा जिसका राज्य स्तर से सीधा प्रसारण किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
जिला चिकित्सालय: निशुल्क कैंसर रोग परीक्षण उपचार शिविर दिनांक 26 सितंबर 2021 रविवार को जिला चिकित्सालय रतलाम में आयोजित होगा - सीएमएचओ!
फोरलेन रोड पर सहमति!: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी द्वारा रतलाम झाबुआ अलीराजपुर फोरलेन रोड पर सहमति!
दैनिक भास्कर हिंदी: 19 जुलाई को रतलाम जिले के 87 केंद्रों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा!
दैनिक भास्कर हिंदी: रतलाम शहर में शनिवार को कुल 12 स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा!
दैनिक भास्कर हिंदी: रतलाम का ऑक्सीजन प्लांट क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी राहत : मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया मेडिकल कॉलेज रतलाम में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण!