शासकीय एवं स्वशासी चिकित्सक महासंघ मध्यप्रदेश, चिकित्सक संपर्क यात्रा का हुआ स्वागत

Madhya Pradesh government and self-governing doctors federation, doctors contact visit welcomed
शासकीय एवं स्वशासी चिकित्सक महासंघ मध्यप्रदेश, चिकित्सक संपर्क यात्रा का हुआ स्वागत
पन्ना शासकीय एवं स्वशासी चिकित्सक महासंघ मध्यप्रदेश, चिकित्सक संपर्क यात्रा का हुआ स्वागत

डिजिटल डेस्क पन्ना। शासकीय एवं स्वशासी चिकित्सक महासंघ मध्यप्रदेश के बैनर तले चिकित्सक संपर्क यात्रा दिनांक 27 जनवरी २०२३ को अचलेश्वर मंदिर ग्वालियर से प्रारंभ होकर दिनांक 28 जनवरी २०२३ को रात्रि ०९ बजे पन्ना पहुंची। पन्ना जिले के चिकित्सकों ने चिकित्सक यात्रा का फूलमाला एवं नारों के साथ भरपूर स्वागत किया। मध्य प्रदेश के चिकित्सकों के प्रमुख चिकित्सक संगठनों ने मिलकर महासंघ बनाया है। जिसमें प्रोग्रेसिब मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ, ईएसआई चिकित्सक संघ, गैस राहत चिकित्सक संघ प्रमुख रूप से शामिल है। यात्रा में प्रमुख रूप से मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल सचिव एवं यात्रा मुख्य संयोजक डॉ. राकेश मालवीय मध्य प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉ. माधव हसानी, सागर मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. सर्वेश जैन रतलाम मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण बघेल प्रमुख रूप से यात्रा का हिस्सा थे। स्वागत उपरांत पन्ना के चिकित्सकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त चिकित्सकों ने अपने-अपने अनुभव के आधार पर विचार व्यक्त किए गए।

चिकित्सक संपर्क यात्रा में शामिल सभी चिकित्सकों ने अपने-अपने उबोधन में चिकित्सक संपर्क यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला जिसमें प्रमुख रूप से चिकित्सालयों में सामग्री एवं स्टाफ की कमी एवं चिकित्सकों की पदोन्नति एवं अन्य उच्च पदासीन व्यक्तियों द्वारा सम्मानपूर्वक व्यवहार न करना इत्यादि शामिल है। किसी भी विभाग की तुलना में स्वास्थ्य विभाग में सर्वाधिक प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी अधिकारी होते हैं लेकिन प्रशासनिक गतिविधियों में कैडर का ध्यान नहीं रखा जाता है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त यात्रा का स्वार्थहीन, स्वच्छ छवि के ईमानदार एवं अपने विषय के विशेषज्ञ चिकित्सक नेतृत्व कर रहे हैं। इस यात्रा का विभिन्न जिलों में भव्य स्वागत हो रहा है एवं भरपूर समर्थन मिल रहा है तमाम जिलों से होते हुए यह यात्रा ०7 फरवरी २०२३ को भोपाल पहुंचेगी। यात्रा के अनुभव के आधार पर मांग पत्र तैयार कर शासन के जिम्मेदार अधिकारियों से समय अवधि में कार्यवाही हेतु निवेदन किया जाएगा उचित मांगों की पूर्ति ना होने पर ऐतिहासिक विशाल आंदोलन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ एवं आईएम के अध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र चतुर्वेदी उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र खरे, डॉ. अभिषेक जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय, सिविल सर्जन सहअस्पताल अधीक्षक डॉ. आलोक गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस.के. त्रिपाठी, डॉ.अरुण जैन, डॉ. डी.के. गुप्ता, डॉ. नीरज जैन, डॉ. पी.के. गुप्ता, डॉ. रमेश चंद्र केसरी, डॉ. सुधाकर द्विवेदी, डॉ. मिलेन्द्र सिंह, डॉ. जितेंद्र यादव, डॉ. सुधीर सिंह, डॉ. हिमांशु शर्मा, डॉ. के.पी. राजपूत, डॉ. हेमंत चौराहा आदि उपस्थित रहे। 

Created On :   31 Jan 2023 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story