उद्धव बालासाहब ठाकरे पार्टी की महाप्रबोधन यात्रा पहुंची परभणी
डिजिटल डेस्क,परभणी । उद्धव बालासाहब ठाकरे पार्टी शिवसेना की उपनेता सुषमा अंधारे ने कहा कि वह भाजपा कार्य पद्धति तीन किस्म की होती है और उसकी तीन कुरितियां सार्वजनिक करेंगी। कहा कि भाजपा शुरुआत में किसी की छवि खराब की जाती है। पंडित जवाहरलाल नेहरु की फोटो इंटरनेट और सोशल मीडिया पर गलत तरीके से प्रसारित कर उनके चरित्र को बदनाम किया गया। नेहरु-गांधी की छवि खराब करने के बाद सोनिया गांधी पर कीचड़ उछालकर और हॉलीवुड एक्ट्रेस का फोटो डालकर उसे ही सोनिया की तस्वीर बताकर अश्लील टिप्पणियां की गईं। भारत जोड़ो यात्रा की कुछ तस्वीरों को मॉर्फ कर राहुल गांधी को बदनाम किया गया। अंधारे ने यह भी कहा कि वह जो कह रही हैं वह सत्य है। पुलिस जो चाहे रिकार्ड कर लें। दावा किया कि वह सबूत-लिंक उपलब्ध कराएंगी।
शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे की महाप्रबोधन यात्रा का 7 अप्रैल को शहर के महात्मा फुले स्कूल मैदान पर आगमन होने के बाद सुषमा अंधारे ने जनसभा को संबोधित कर भाजपा पर हमला बोल राज्य में अनिल देशमुख, नवाब मलिक, संजय राउत की छवि खराब करने का आरोप लगाया। जनसभा में शिवसेना की उपनेता ज्योति ठाकरे, सांसद संजय जाधव, विधायक डॉ. राहुल पाटील, सहसंपर्क प्रमुख उद्धव कदम ने भी मार्गदर्शन किया। मंच पर डॉ. विवेक नावंदर, जिला प्रमुख विशाल कदम, सुरेश ढगे, सखुबाई लटपटे, अंबिका डहाले, अनिल डहाले, अर्जुन सामाले, दीपक बारहाते, संजय सारणीकर, मारोति बनसोड़े, पंढरीनाथ धोंडगे आदि मौजूद थे।
सांसद जाधव ने अपने भाषण में कहा कि, परभणी जिले ने शिवसेना को एक राजनीतिक दल के रूप में मान्यता दी है। वे पार्टी को कभी धोखा नहीं करेंगे, बल्कि अंत तक वफादार रहेंगे। शिवसैनिकों को मंत्र दिया कि उन्हें कितनी भी प्रताड़ना झेलनी पड़े, निराश नहीं होना चाहिए। लोकसभा चुनाव में स्थानीय स्वशासन संस्थाओं का पालन होगा और शिवसैनिक बेपरवाह न रहें। उन्होंने मोदी सरकार की आलोचना भी की।
अराजकता व भ्रष्टाचार रोकने उद्धव के हाथ करें मजबूत
विधायक डॉ. राहुल पाटील ने आरोप लगाया कि जब राज्य में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ गई है और वह कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने महाविकास अाघाड़ी द्वारा किए गए विकास कार्यों का बखान किया। अराजकता और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उद्धव ठाकरे के हाथ मजबूत करने और सभी से जातिगतत राजनीति छोड़कर भाजपा का सामना करने के लिए एकजुट होने की अपील की। परिचय जिला प्रमुख विशाल कदम ने कराया व संचालन राहुल वहिवाल ने किया।
Created On :   8 April 2023 7:39 PM IST