महाकाली माता यात्रा महोत्सव 27 मार्च से , तैयारी जोरों पर

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर की आराध्य देवी महाकाली माता यात्रा महोत्सव 27 मार्च से शुरू हो रहा है। इस पृष्ठभूमि में जिलाधिकारी विनय गौडा जी.सी. ने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। विभिन्न विभागों के प्रमुख व मंदिर के विश्वस्त के साथ महाकाली मंदिर में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी गौडा ने कहा, इस यात्रा में जिले से ही नहीं बल्कि राज्य के बाहर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसलिए यात्रा महोत्सव के सुचारू रूप से संपन्न होने के लिए सभी संबंधित विभाग नियोजन करें। मंदिर परिसर व झरपट नदी की साफ-सफाई तत्काल की जाए। श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की सुविधा अच्छी होनी चाहिए। साथ ही पेयजल की सुविधा व निर्मित शौचालयों में अचानक कोई खराबी आने पर उसकी शीघ्र मरम्मत की जा सकेगी, इस संबंध में उचित नियोजन करंे। यात्रा के लिए होनेवाली भीड़ को देखते हुए यदि कोई अप्रिय घटना होती है, तो मंदिर परिसर के घटना स्थल पर पुलिस वैन या एंबुलेंस तत्काल पहुंचनी चाहिए।
दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के आने-जाने का रास्ता अलग रखा जाए, जिससे श्रद्धालुओं का आवागमन सुचारू रूप से हो सके। परिसर में पुलिस चौकी, नियंत्रण कक्ष, वाच टाॅवर स्थापित किया जाए। साथ ही ऑनलाइन दर्शन के लिए एलइडी स्क्रीन की सुविधा भी उपलब्ध की जाए, ऐसे निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। 27 मार्च से शुरू हो रहे महाकाली महोत्सव में हर दिन 12 से 15 हजार श्रद्धालु आते हैं। अप्रैल माह के 5, 6 व 7 इन तीन दिनों में यह संख्या 20 हजार तक होने की संभावना है। मराठवाड़ा और आंध्रप्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने की जानकारी मंदिर के विश्वस्त सुनील महाकाले ने दी। इस समय जिलाधिकारी के साथ जिला पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेशी, सहायक जिलाधिकारी मुरुगानंथम एम., मनपा आयुक्त विपीन पालीवाल, उपविभागीय पुलिस अधिकारी एस.पी. नंदनवार, पुलिस निरीक्षक सतीशसिंह राजपूत, मनपा उपायुक्त अशोक बराटे आदि ने मुख्य मंदिर परिसर, बैलबाजार परिसर, गुरुमाऊली परिसर, महाप्रसाद का स्थल, पार्किंग व्यवस्था, श्रद्धालुओं के आने-जाने का रास्ता, बेरिकेडिंग किये जाने वाले स्थान आदि का निरीक्षण किया।
Created On :   22 March 2023 2:55 PM IST











