दोहरीकरण के कार्य के कारण महाराष्ट्र एक्सप्रेस तीन दिन रद्द  

Maharashtra Express canceled for three days due to doubling work
दोहरीकरण के कार्य के कारण महाराष्ट्र एक्सप्रेस तीन दिन रद्द  
यात्रियों की बढ़ी परेशानी दोहरीकरण के कार्य के कारण महाराष्ट्र एक्सप्रेस तीन दिन रद्द  

डिजिटल डेस्क, गोंदिया । मध्य रेलवे के सोलापुर रेल मंडल के अंतर्गत बेलापुर, चितली एवं पुनतांबा जंक्शन सेक्सन के बीच दोहरीकरण के कार्य के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। इसके तहत 26 एवं 27 मार्च 2023 के अलावा 28 मार्च को भी कोल्हापुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11039 तथा 28, 29 एवं 30 मार्च को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 11040 महाराष्ट्र एक्सप्रेस रद्द रहेगी। उसी प्रकार 25 एवं 26 मार्च के अलावा 27 मार्च को भी हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस तथा 26 एवं 27 मार्च को हटिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 22846 परिवर्तित मार्ग नागपुर-बल्लारशाह, सिकंदराबाद, वाडी जंक्शन एवं दौंड होकर चलेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग का आव्हान किया है।  यह जानकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा विज्ञप्ती के माध्यम से दी गई है।  

Created On :   25 March 2023 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story