अंतरराष्ट्रीय कराटे स्पर्धा में महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर

Maharashtra ranks second in international karate competition
अंतरराष्ट्रीय कराटे स्पर्धा में महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर
दलाई लामा रखेंगेे श्रामनेर प्रशिक्षण केंद्र की नींव   अंतरराष्ट्रीय कराटे स्पर्धा में महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   मास्टर केशव कराटे एकेडमिक इंडिया संलग्नित ओकीनावा मार्शल आर्ट इंटरनेशनल द्वारा कोटला विजय भास्कर रेड्डी इंडोर स्टेडियम, हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय कराटे स्पर्धा हुई। महाराष्ट्र का नेतृत्व ओकीनावा शोरीन यू शोरीनकॉन इंडिया संस्था ने किया। संस्था ने गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज सहित 50 मेडल हासिल कर महाराष्ट्र को दूसरा स्थान दिलाया। गोल्ड मेडल लेने वालों में सुशांत रंगारी, प्रतीक झोडे, मेघा रंगारी, आयुष पाटील, तरुण यादववंशी, दिव्यानी चौरे, तन्हवी काकडे, स्पर्श त्र्यंबके, कृष्णा त्रिवेदी, प्रथमेश कनाके, आर्या मुरासकर, सर्वदा मुरासकर, लेखा कुंभारे, यशवंत टेकाम, नेहा गव्हाने और सिल्वर मेडल आर्या तिमांडे, अनिरुद्ध डाफे, गजानन बडे, अभिर देढे, दुर्लभ दुपारे, प्रांजलि ठाक, अनिता कोडापे, वेदांत श्रीकांत ने हासिल किया। छात्र-छात्रा और पालकों ने सफलता का श्रेय मुख्य मार्गदर्शक राष्ट्रीय अध्यक्ष स्टाइल चीफ और टेक्निकल डायरेक्टर हॉन्सी शरद सुखदेवे (8 डॉन ब्लैक बेल्ट), शिहॉन शरद चिकाटे, सेन्साई सुनील चवरे, धनंजय त्र्यंबके, नरेश मरासकर, शारदा ठाक को दिया। शरद सुखदेवे ने कराटे प्रशिक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को सहभागी होने का आवाहन किया।

Created On :   25 Nov 2022 7:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story