महाराष्ट्र: दो दिनों में घोषित होंगे यूनिवर्सिटी-कालेज के एग्जाम

Maharashtra: University-College exams to be announced in two days
महाराष्ट्र: दो दिनों में घोषित होंगे यूनिवर्सिटी-कालेज के एग्जाम
महाराष्ट्र: दो दिनों में घोषित होंगे यूनिवर्सिटी-कालेज के एग्जाम

डिजिटल डेस्क,मुंबई।  प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की परीक्षाओं की तारीख अगले दो से तीन दिनों में घोषित की जाएगी।  राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने यह जानकारी दी। सामंत ने कहा किनई दिल्ली के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी)की ओर से परीक्षाओं के संबंध में भेजा दिशा निर्देशराज्य सरकार को मिल गया है।  यूजीसी ने डिग्री कॉलेजों के प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच खत्म करने को कहा है। इसके अलावा कक्षा 12 वीं के बाद की कक्षाओं में विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी करके 1 सितंबर से नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत करने को कहा है। इसके मद्देनजर राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की गठित समिति की बैठक शुक्रवार को होगी। इसके बाद शनिवार को राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक में परीक्षाओं का अंतिम टाइम-टेबल तैयार किया जाएगा। बाद में परीक्षाओं की तारीख के बारे में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अवगत कराया जाएगा। इसके बाद सरकार की तरफ से परीक्षाओं की तारीख घोषित की जाएगी। 
 

Created On :   1 May 2020 5:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story