महावितरण कंपनी ने काटी पूरे गांव की बिजली 

Mahavitaran company cut off the electricity of the entire village
महावितरण कंपनी ने काटी पूरे गांव की बिजली 
जलापूर्ति पहले ही हो चुकी है बंद महावितरण कंपनी ने काटी पूरे गांव की बिजली 

डिजिटल डेस्क, भद्रावती (चंद्रपुर)। वेकोलि द्वारा गोद लिए गांव की कुछ साल पहले जलापूर्ति बंद कर दी थी। अब 1 मार्च को पूरे गांव की महावितरण कंपनी ने बिजली आपूर्ति सेवा बंद कर दी है।  इस गांव का वेकोलि द्वारा दूसरी बार पुनर्वास किया गया था।  वेकोलि के माजरी क्षेत्र के कुनाडा गांव का पुनर्वास 2006 में शुरू हुआ और सभी सुविधाएं प्रदान करने के बाद, वेकोलि ने 2010 में इस गांव को गोद लिया। वेकोलि के माध्यम से बिजली, पानी, सड़क, स्कूल और अन्य सुविधाएं प्रदान की गईं। 

वेकोलि ने धीरे-धीरे सुविधा देना बंद कर दिया। कुछ साल पहले गांव की जलापूर्ति काट दी गई थी, लेकिन अब बिजली बिल का भुगतान नहीं होने के कारण कुनाड़ा गांव के 55 लोगों की बिजली आपूर्ति सेवा बुधवार 1 मार्च को बंद कर दी गई है।  ग्रामीण पूछ रहे हैं कि दो साल का बिजली बिल कहां से दें।  महावितरण के अधिकारियों ने पूर्व में बिजली बिलों का भुगतान करने के निर्देश दिए थे। 
 लेकिन बिल न अदा किए जाने पर बिजली आपूर्ति खंडित कर दी है।

पूरे जोन में चल रहा अभियान : कार्यकारी अभियंता सचिन गड़ोले ने कहा कि निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण यह कार्रवाई की गई।  पूरे जोन में यह अभियान चलाया जा रहा है।  कुनाड़ा गांव में अनियमित बिजली  मीटर व बिजली चोरी के कारण अब तक कुल 55 लोगों का कनेक्शन कट चुका है। अब उन्होंने नए आवेदन देकर कुनाड़ा ग्रामीणों को कनेक्शन देना शुरू कर दिया है। कार्यकारी अभियंता ने बताया कि ऐसे आवेदन भी प्राप्त हुए हैं। 
 

Created On :   3 March 2023 12:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story