बकाया 18 लाख रुपए के लिए महावितरण कार्यालय सील

Mahavitaran office sealed for outstanding Rs 18 lakh
बकाया 18 लाख रुपए के लिए महावितरण कार्यालय सील
नगर पंचायत की कार्रवाई बकाया 18 लाख रुपए के लिए महावितरण कार्यालय सील

डिजिटल डेस्क, धारणी अमरावती।  महावितरण द्वारा नागरिकोंे को बार-बार बकाया बिजली बिल भरने की सूचना दी जाती है। बकाया बिल नहीं भरने पर बिजली कनेक्शन काट दिया  जाता है।   बार-बार महावितरण को सूचना देने के बाद भी टैक्स नहीं भरने पर महावितरण के खिलाफ नगर पंचायत ने सख्त कार्रवाई की है। धारणी शहर के महावितरण कंपनी के उपविभाग कार्यालय पर करीब 18 लाख का बकाया टैक्स नहीं भरे जाने से नगर पंचायत के टैक्स विभाग ने महावितरण के कार्यलय को सील ठोंक दिया है। कार्रवाई से बिजली विभाग में हड़कम्प मच गया है। कार्रवाई के बाद भी टैक्स की रक्कम नहीं भरी तो शहर सहित ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति करने वाले सब स्टेशन को भी सील करने की भी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

नगर पंचायत की इस प्रकार की कार्रवाई से शहर में बिजली का महासंकट पैदा होने का खतरा मंडराता नजर आ रहा है। इस पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से संज्ञान लेकर उचित कदम उठाने की मांग धारणीवासियों द्वारा की जा रही है। नगर पंचायत धारणी की ओर से टैक्स वसूली टीम वर्षों से टैक्स नहीं भरने वालों की सूची तैयार कर कार्रवाई कर रही है।  टैक्स नहीं भर रहे निजी तथा सरकारी कार्यालयों तथा व्यवसायिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसमें करीब 18 लाख रुपये बकाया रहने वाले महावितरण कार्यालय पर मंगलवार को गाज गिरी।नगर पंचायत के मुख्याधिकारी हर्षल सोनवणे के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी गोविंद त्रिपुरारी, लेखापाल आशीष पवार, लिपक अमीन शेख, शेख रिजवान आदि ने महावितरण उपविभाग कार्यालय धारणी पर सील ठोंक दिया। इसके बाद भी बकाया नहीं भरने पर इससे भी कठोर कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं।

कई बार भेजे नोटिस
करीब 9 वर्ष से बिजली विभाग धारणी के सबस्टेशन  एवं कर्मचारी निवास व कार्यालय का मिला कर महावितरण पर 18 लाख रुपये का टैक्स बकाया था जिसको लेकर उन्हें बार-बार नोटिस देकर टैक्स भरने का आग्रह किया गया था। इसके बाद भी प्रतिसाद नहीं देने पर सील लगाने मजबूर होना पड़ा। -हर्षल सोनवणे, मुख्याधिकारी, नपं धारणी  
 

Created On :   22 March 2023 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story