शराब अड्डों पर छापे में हजारों रुपए की महुआ शराब जब्त

Mahua liquor worth thousands of rupees seized in raids on liquor vends
शराब अड्डों पर छापे में हजारों रुपए की महुआ शराब जब्त
गड़चिरोली शराब अड्डों पर छापे में हजारों रुपए की महुआ शराब जब्त

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।  तहसील के अलोनी गांव परिसर में अवैध रूप से शुरू किए गए शराब अड्डों पर रविवार की सुबह शहर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पुलिस ने हजारों रुपए का महुआ सड़वा और शराब जब्त की, जिसे घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई में पुलिस टीम के साथ मुक्तिपथ अभियान के कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलोनी गांव में शराब बंदी की गयी है। बावजूद इसके गांव में सक्रिय कुछ शराब विक्रेताओं द्वारा धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है। गांव में शुरू शराब बिक्री के चलते समीपस्थ बोदली, माड़ेतुकूम, विश्रामपुर समेत अन्य गांवों के शराबी प्रतिदिन अलोनी पहुंचकर गांव की कानून-व्यवस्था बिगाड़ने लगे हैं। मुक्तिपथ अभियान के कार्यकर्ताओं ने कई दफा शहर पुलिस थाना पहुंचकर शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। इस मांग पर ध्यान देते हुए थानेदार अरविंदकुमार कतलाम ने रविवार की सुबह पुलिस की टीम को अलोनी परिसर भेजकर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई में 5 ड्रम महुआ सड़वा समेत शराब जब्त की गयी। जब्त  माल को घटनास्थल पर ही नष्ट किया गया। 
 

Created On :   20 March 2023 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story