मैं भी कोरोना वालेंटियर अभियान - मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जाने कोरोना वालेंटियर्स के सेवाकार्य के अनुभव!

Main Bhi Corona Volunteer Campaign - Chief Minister Shri Chouhan knows the experience of service work of Corona Volunteers!
मैं भी कोरोना वालेंटियर अभियान - मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जाने कोरोना वालेंटियर्स के सेवाकार्य के अनुभव!
मैं भी कोरोना वालेंटियर अभियान - मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जाने कोरोना वालेंटियर्स के सेवाकार्य के अनुभव!

डिजिटल डेस्क | जबलपुर कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के साथ समाज को सक्रिय रूप से भागीदार बनाने के उद्देश्‍य से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 04 अप्रैल को प्रदेश में ‘‘मैं कोरोना वालेंटियर‘‘ अभियान प्रारंभ किया गया। जिसके परिणामस्वरूप आज तक "मैं कोरोना वालेंटियर" अभियान में सहयोग के लिए अब तक एक लाख19 हजार 940 से अधिक लोगों द्वारा निर्धारित 5 श्रेणियों की 15 उपश्रेणियों में पंजीयन कराया जा चुका है। जिसमें से 61 हजार 210 वालेंटियर सक्रिय रूप से पूर्णत: नि:शुल्क सामाजिक सेवा एवं जन-जागरूकता का कार्य कर रहे हैं। जिले में 3 हजार 708 स्वयं सेवक/ वालेंटियर्स ने स्वेच्छा से अपना पंजीयन कराया है तथा 2 हजार 85 वालेंटियर्स एवं सामाजिक कार्यकर्ता अभियान में सक्रिय सहभागिता कर रहे है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना महामारी से पीड़ित मानवता की सेवा में लगे हुए कोरोना वालेंटियर्स से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने जबलपुर जिले जिले के कोरोना वालेंटियर श्री प्रमोद हल्दकार ग्राम मोहारी पनागर से सीधे बात की, और उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी ली। श्री हल्दकार ने बताया की जब से कोविड का दौर शुरू तब से वे सेवा कार्य में लगे हैं। उनके द्वारा अपने क्षेत्र में मुख्य रूप से टीकाकरण और कोविड से बचाव के लिये जन समुदाय को जागरूक करने के लिए घर-घर जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। श्री हल्दकार ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसे कोरोना वॉलेंटियर्स बनने की प्रेरणा उन्हीं से मिली हैं।

मुख्यमंत्री जी ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के सभी कोरोना वालेंटियर्स को संबोधित करते कहा की सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है इस विपदा घड़ी में आपने अपने जीवन की परवाह किए बिना दूसरों के जीवन की रक्षा की है और सेवा की है । इस विपदा में आप लोग जो अनवरत सेवा के कार्य में लगे रहे हैं। आप सभी को 15 अगस्त और 26 जनवरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा । आपने नर सेवा नारायण सेवा के भाव से कार्य किया, मैंने खुद सड़कों पर उतर कर लोगों को जगाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ध्यान रखना है अभी चैन से नहीं बैठना है। कोरोना का संकट कम हुआ है खत्म नहीं हुआ है। हमको अपना अभियान और तेज करे और संक्रमण रोकने का व्यवहार करें।

Created On :   4 Jun 2021 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story