बोरी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के आयोजन में सामने आई बडी लापरवाही

Major negligence came to the fore in organizing Chief Minister Kanya Vivah Yojana in Bori
बोरी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के आयोजन में सामने आई बडी लापरवाही
शाहनगर बोरी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के आयोजन में सामने आई बडी लापरवाही

डिजिटल डेस्क शाहनगर नि.प्र.। मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत शाहनगर द्वारा ग्राम बोरी में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम के आयोजन में एक बडी लापरवाही सामने आई है। जिसमें जनपद पंचायत द्वारा एक ऐसे विवाहित जोडे का विवाह सम्मेलन में विवाह आयोजित करवाकर मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना का लाभ दिए जाने का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस संबध में जांच करवाये जाने की बात कही जा रही है। वहीं इस मामले में स्थानीय ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा मामले पर लीपापोती किए जाने को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत वैवाहिक जोडे के फिर से शादी किए जाने की जानकारी उनकी तीन माह पूर्व वैवाहिक कार्यक्रम की सामने आई तस्वीर से सामने आई है। पूरे मामले को लेकर जो जानकारी सामने आई उसके अनुसार शुक्रवार को जनपद पंचायत शाहनगर द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन बोरी के हिनौती धाम में किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए जनपद पंचायत द्वारा कुल १२ जोडों का पंजीयन किया गया था जिसमें से आयोजित विवाह सम्मेलन में ०९ जोडों के विवाह सम्पन्न कराये गए। इन्हीं ०९ जोडों में से एक जोडे सोनू साहू व वर्षा साहू का विवाह भी विवाह सम्मेलन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सम्पन्न कराया गया। जिनके संबध में उनकी विवाह की पुरानी फोटो जो कि तीन माह पूर्व की निकलकर सामने आई है। आरोप है कि दोनों का विवाह सम्पन्न हो चुका था इसके बावजूद मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लाभ के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन में फिर से विवाह किया गया। 
इनका कहना है 
जांच के लिए टीम गठित की गई है दोषियों पर कडी कार्यवाही की जायेगी। 
प्रदीप सिंह 
सीईओ जनपद पंचायत शाहनगर 

Created On :   19 Feb 2023 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story