हिमाचल की ऊंची झील चंद्रताल में डूबा शख्स, शव की तलाश जारी

Man drowned in Himachals high lake Chandratal, search for dead body continues
हिमाचल की ऊंची झील चंद्रताल में डूबा शख्स, शव की तलाश जारी
बचाव दल हिमाचल की ऊंची झील चंद्रताल में डूबा शख्स, शव की तलाश जारी
हाईलाइट
  • झील केवल गर्मियों के दौरान ही सुलभ

शिमला। हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी में हिमनदों से भरे चंद्रताल या मून लेक में डूबे कुल्लू के एक व्यक्ति के शव को निकालने के लिए बचाव दल ने सोमवार को तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पवन कुमार नाम का व्यक्ति रविवार शाम को चंद्रताल झील में डूब गया। वह झील में तैर रहा था, हालांकि ऊंचाई वाली झील में डुबकी लगाना मना है।

एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि शव को बरामद करने के लिए सुंदरनगर से गोताखोरों को विशेष रूप से बुलाया गया था।

चंद्रताल झील - हिमालय से घिरा एक अर्धचंद्राकार बेसिन - 14,100 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। झील केवल गर्मियों के दौरान ही सुलभ है, क्योंकि यह सर्दियों में जमी रहती है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 Sep 2022 7:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story