- Home
- /
- धारणी तहसील में भीषण आग, 8 से 10...
धारणी तहसील में भीषण आग, 8 से 10 मकान को नुकसान

डिजिटल डेस्क, धारणी (अमरावती)। धारणी तहसील के रेहट्या गांव में रविवार दोपहर 3 बजे के दौरान अचानक लगी भीषण आग से 8 से 10 मकान जलकर राख हो गए। आग से लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। जानकारी के मुताबिक धारणी से 35 किलोमीटर दूरी पर स्थित रेहट्या गांव में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। गांव में सभी के मकान कच्चे है। आग से आसपास के मकान भी चपेट में आते गए और 8 से 10 मकान आग से जलकर राख हो गए।
उपसरपंच रामका ने घटना की जानकारी मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल को दी। उन्होंने तत्काल रानीगांव सर्कल के सामाजिक कार्यकर्ता वहीद खान को पानी के टैंकर ले जाकर आग को काबू में करने की सूचना दी। सूचना मिलते ही वहीद खान पानी के टैंकर लेकर रेहट्या गांव पहंुचा और ग्रामवासियों की सहायता से आग को काबू में कर लिया। किन-किन के मकानों को इस आग से नुकसान पहंंुचा यह अभी तक पता नहीं चला पाया है, किंतु नुकसान लाखों रुपए का अनुमान है। आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। आदिवासियों के मकान जलने से संबंधित परिवार बेघर हो गए है।
Created On :   11 April 2022 3:38 PM IST