बीड में मटका बुकी पर छापा, पौने पांच लाख सहित 32 मोबाइल जब्त

डिजिटल डेस्क, बीड। एक पुराने घर से जिले के विभिन्न तहसील के मटका बुकी के अड्डे आईपीएस अधिकारी ने छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से पौने पांच लाख सहित 32 मोबाइल, एक कंप्यूटर, चार बाइक जब्त कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न तहसील के एजेंट के जरिए मटका का गोरखधंधा बीड शहर से कब्बाड कॉलोनी इलाको में एक पुराने घर चलाया जाने की गोपनीय जानकारी आईपीएस अधिकारी धीरजकुमार बच्चु को मिली। जिसके बाद उन्होंने छापा मारकर मौके पर केदार पवार,प्रविण शेलके, सुनील भालेराव,को गिरफ्तार कर उनके पास से नगद पौने पाच लाख, 32 मोबाइल एक कंप्यूटर चार बाइक जब्त किया। पुलिस अधिक्षक नंदकुमार ठाकुर, अप्पर पुलिस अधिक्षक कविता नेरकर सचिन पांडकर,इनके मार्गदर्शन पर आईपीएस अधिकारी धीरजकुमार बच्चु ,सहायक पुलिस निरक्षक निलेश इधाते,गणेश नवले,अशोक नामदास सहीत पुलिस दस्ते ने कार्रवाई अंजाम दिया।
रोजाना लाखों की कमाई
सूत्रों के जानकारी के अनुसार मटका बुकी पर विभिन्न मोबाइल पर से तहसील के एजेंट से बात करके मटका बुकी चलाकर रोजाना लाखो की कमाई होती थी। मौके पर से एक रिकार्ड बुक मिला है।इस रिकार्ड बुक से और भी मामले का पर्दाफाश हो सकता है।
आरोपी से पुछताछ से होंगा खुलासा
सूत्रों के अनुसार मौके पर से पकडे हुई आरोपी से पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर ही मटका बुकी का मास्टर माइंड के नाम का खुलासा होंगा।
Created On :   17 March 2023 11:02 PM IST