एमडी ड्रग खरीदी मामला:  दो विद्यार्थियों को मिली जमानत

MD drug purchase case: two students get bail
एमडी ड्रग खरीदी मामला:  दो विद्यार्थियों को मिली जमानत
एमडी ड्रग खरीदी मामला:  दो विद्यार्थियों को मिली जमानत

डिजिटल डेस्क, नागपुर । एमडी ड्रग खरीद मामले में घिरे उमरेड  निवासी दो विद्यार्थी रौनक मूंधड़ा और स्वराज कामडी को नागपुर सत्र न्यायालय ने जमानत दे दी है। 22 मई को इमामवाड़ा पुलिस ने दोनों को शहर के महल निवासी अभिषेक चुरुड़कर से ड्रग खरीदते रंगेहाथ पकड़ा था। आरोपियों से 4 ग्राम एमडी पाउडर, एक दोपहिया और  56 हजार रुपए बरामद किए गए थे। इन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार अभिषेक, रौनक और स्वराज को अमली पदार्थ सप्लाई करता था।

क्राइम डिटेक्शन यूनिट द्वारा इन्हें पकड़े जाने के बाद नागपुर और उमरेड में चल रहे इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ था। उक्त दोनों आरोपियों की ओर से पैरवी कर रहे एड. कैलाश डोडानी, एड. हितेश खंडवानी और एड. कुमार मेघानी ने कोर्ट में दलील दी कि, दोनों विद्यार्थियों को इस मामले में फंसाया जा रहा है। दोनों बीसीए के विद्यार्थी हैं और अभिषेक से उनका कोई संबंध नहीं है। इसके विरोध में सरकारी वकील एड. रवि भोयर ने दलील दी कि, दोनों आरोपियों के पास से ड्रग्स बरामद हुए हैं। दोनों आरोपी ड्रग्स आगे अन्य युवाओं को बेचने की तैयारी में थे। ड्रग्स बिक्री की यह पूरी चेन है, लेकिन मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों की जमानत मंजूर कर ली।
 

Created On :   26 May 2020 7:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story