बिना बिल व प्रिस्क्रिप्शन बेची जा रही दवा जब्त
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अन्न व औषधि विभाग की ओर से एक दवा दुकान पर कार्रवाई की गई। आरोप है कि यहां बिना बिल व प्रिस्क्रिप्शन दवा बेची जा रही थी। कार्रवाई के दौरान रेक्सकोडी सिरप (कोडिन फॉस्फेट युक्त) आदि सहित 3 लाख 87 हजार रुपए की दवा जब्त की गई।
परिसर में छापामार कार्रवाई
सूचना के आधार पर सतनामी नगर स्थित गोपाल मेडिकोज नामक फर्म पर नजर रखी जा रही थी। मंगलवार को जांच के दौरान ‘रेक्सकोडी सिरप' (कोडिन फॉस्फेट युक्त) की बिक्री का मामला सामने आया। इसे बिना बिल और प्रिस्क्रिप्शन के बेचा गया था। नियमानुसार ऐसा नहीं किया जा सकता है। छापामार कार्रवाई की गई।
जांच के दौरान पाया गया कि अलग-अलग अपार्टमेंट में स्थित ब्लॉक में बिना लाइसेंस वाले परिसर में एमटीपी किट, कोडिन सिरप, विगोर, सुहागरा, ट्रामाडोल टैब और अन्य शेड्यूल दवाओं का भारी स्टॉक है। धारा 18 सी के तहत 3,87,976/- रुपए मूल्य का स्टॉक जब्त किया गया। छापे के अंत तक स्टॉक बिना बिल के पाया गया था। जांच जारी है। यह छापेमारी नीरज लोहकारे, आईबी की देख-रेख में सुश्री ताज द्वारा की गई थी।
Created On :   13 April 2023 10:26 AM IST