बारिश थमते ही धूप निकलने से 5 डिग्री चढ़ा पारा

Mercury rises 5 degrees Celsius as rain stops
बारिश थमते ही धूप निकलने से 5 डिग्री चढ़ा पारा
बारिश थमते ही धूप निकलने से 5 डिग्री चढ़ा पारा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  लगातार बारिश के बाद मौसम के तेवर बदल गए हैं। दो दिन से धूप निकल आई है । धूप निकलने से पारा फिर बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ते हुए अब पश्चिमी मध्य प्रदेश और इससे सटे राजस्थान पर पहुंच गया है। इसके साथ में बना चक्रवाती हवाओं का जोर भी विदर्भ से खिसक गया है। इस कारण लगातार बारिश के बाद रविवार को मौसम ने करवट ली। दिन में कई बार सूर्य के तीखे तेवर के दर्शन हुए। खिलकर धूप निकली। इस कारण पारा सीधे  5 डिग्री सेल्सियस चढ़ गया। कई बार बादलों ने सूर्य को घेरने की कोशिश की, लेकिन ज्यादा समय तक नहीं टिक सके। शनिवार की बारिश रविवार को 2 मिलीमीटर दर्ज की गई।

अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार 2 सितंबर तक नागपुर जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।  


 

Created On :   31 Aug 2020 6:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story