मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा शहर में आज निकाली जायेगी विकास यात्रा

डिजिटल डेस्क,पन्ना। मध्य प्रदेश शासन के खनिज व श्रम विभाग के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह आज 22 फरवरी को स्थानीय इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित चंद्रशेखर पार्क से प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में निकाली जा रही विकास यात्रा के तहत शहर में विकास यात्रा निकालेंगे। इस दौरान वह पन्ना शहर की मुख्य सडक का जहां भूमि पूजन करेंगे। इस सडक का टेण्डर दो हिस्सों में बांटा गया है जिसमें सुभाष द्विवेदी एवं अनुराग तिवारी के द्वारा सडक का निर्माण कराया जायेगा। वहीं बड़े गणेश जी मंदिर व हरदौल जी मंदिर के प्रवेश द्वार का लोकार्पण भी मंत्री श्री सिंह करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीणा विष्णु पाण्डेय विशेष रुप से मौजूद रहेगीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह प्रात: 10 इंद्रपुरी कॉलोनी पहुंचेंगे और वहां से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ पैदल रवाना होकर अजयगढ़ चौराहा पहुंचेंगे जहां भूमि पूजन करने के बाद बड़ा बाजार होते हुए जैन मंदिर, रानीगंज मोहल्ला गाड़ीखाना, पुरानी जेल, कोतवाली चौराहा, बस स्टैंड से होते हुए बेनीसागर तालाब, पुराना पावर हाउस से गांधी चौक पहुंचेंगे। जहां पर हरदोल मंदिर में बनाए गए प्रवेश द्वार का लोकार्पण करेंगे। तत्पश्चात विकास यात्रा श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर पहुंचेगी। यहां पर बड़े गणेश जी मंदिर के प्रवेश द्वार का लोकार्पण होगा तत्पश्चात हितग्राही मूलक योजनाओं का वितरण किया जावेगा। मंत्री श्री सिंह की विकास यात्रा के संबंध में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय ने बतलाया की इस अवसर पर जगह-जगह उनका स्वागत किया जाएगा। श्रीमती पाण्डेय ने नगरपालिका के समस्त पार्षदों एवं आम जनता से कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल बनाए जाने का आग्रह किया है।
Created On :   22 Feb 2023 4:03 PM IST