जी-20 प्रतिनिधियों के भ्रमण की तैयारियों की प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर नानो कांवरे ने आगामी 25 फरवरी को जी-20 समूह देश के प्रतिनिधिमण्डल के प्रस्तावित पन्ना टाइगर रिजर्व भ्रमण के दृष्टिगत शनिवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मडला स्थित तेंदूलीफ रिसोर्ट में बैठक के दौरान कलेक्टर संजय कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा सहित टाइगर रिजर्व के उप संचालक रिपुदमन सिंह भदौरिया एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री श्री कांवरे ने कहा कि डेलीगेट्स के आगमन पर माला व तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत-अभिनंदन की व्यवस्था सुनिश्चित करें साथ ही बेहतर तरीके से जानकारियों का आदान-प्रदान व प्रस्तुतिकरण भी किया जाए। स्वागत द्वार तैयार कर आकर्षक कटआउट एवं फ्लैक्स के जरिए भी कला व संस्कृति की झलक प्रदर्शित करें। उन्होंने सफाई अभियान संचालित करने, ऑवला उत्पाद और हैण्डलूम स्टॉल लगाने, मोमेंटो भेंट करने और नेशनल पार्क की जैव विविधता की जानकारी देने के लिए कहा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जी-20 समिट एवं भ्रमण कार्यक्रम स्थानीय कला-संस्कृति से रूबरू कराने का बेहतर अवसर है। इस दौरान नेशनल पार्क सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी समन्वय के साथ कार्य आवश्यक सहयोग करें। भ्रमण के दौरान नेशनल पार्क में औषधीय पौधों की और अन्य वन्य प्राणियों के बारे में भी अवगत कराया जाए। मंत्री ने कहा कि प्रतिनिधिमण्डल के भ्रमण के पूर्व बेहतर माहौल निर्मित हो। इसके अलावा जागरूकता रैली व अन्य गतिविधियों के आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के निर्देश भी दिए गए। मिनी डिस्पेंसरी की स्थापना, मेडिकल टीम की तैनाती, एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देशित किया गया। जिला कलेक्टर द्वारा पन्ना गैलरी स्थापित करने की जानकारी दी गई। पर्यटन विभाग के माध्यम से गाइड को आवश्यक प्रशिक्षण की बात भी कही।
Created On :   19 Feb 2023 2:30 PM IST