नाबालिग बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर ले ली पिता की जान

डिजिटल डेस्क, हिंगोली । मामूली बात पर नाराज होकर गुस्साये बेटे ने अपने पिता के गले पर कुल्हाड़ी का वार कर मौत के घाट उतार दिया। यह सनसनीखेज घटना हिंगोली जिले के बसमत तहसील के सेलु ग्राम में 28 फरवरी की मध्य रात हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसमत तहसील के सेलु ग्राम निवासी भाऊराव पांडुरग कबले (42) अपने परिवार के साथ रहते हैं।
परिवार में पत्नी, तीन बेटों की आजीविका निर्वाह करने के लिये भाऊराव कांबले मजदूरी करता था। भाऊराव और उसके एक बेटे के बीच आए दिन मामूली बात पर विवाद होते रहता था। भाऊराव की पत्नी यानी आरोपी की मां ने कई बार मध्यस्थता कर विवाद सुलझा दिया था। 27 फरवरी की रात 11 बजे सोने की तैयारी कर रहे मृतक भाऊराव ने अपने बेटे के साथ फिर एक बार विवाद शुरु कर दिया, इससे नाराज होकर आरोपी बेटे ने कुल्हाड़ी उठाकर अपने पिता भाऊराव पर अनेक वार कर दिये, जिससे भाऊराव की मृत्यु हो गयी। उक्त प्रकरण से कबले परिवार भयभीत हो गया, लेकिन आरोपी बेटे ने यह बात किसी को न बताने की धमकी दी। कबले परिवार ने किसी तरह से चुपचाप रात बिताने के बाद मंगलवार की सुबह भाऊराव के अंतिम संस्कार की तैयारियां आरंभ कर दी।
इस बीच उक्त घटना की सुगबुगाहट कुरुंदा पुलिस को लग गयी। तुरंत ही कुरुंदा पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक गजानन मोरे, जमादार तुकाराम आम्ले, बालाजी जोगदंड की टीम भाऊराव कांबले के घर पहुंच गई। पुलिस को देख कबले परिवार मेें हड़कंप मच गया। मृतक भाऊराव कांबले के हत्यारे नाबालिग बेटे को हिरासत में लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर पंचनामा किया गया। प्रकरण में मंगलवार की दोपहर पुंजाजी पांडुरंग कबले की शिकायत पर आरोपी नाबालिग युवक पर कुरुंदा पुलिस थाने में धारा 302,506(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच सहायक पुलिस निरिक्षक गजानन मोरे कर रहे हैं।
Created On :   28 Feb 2023 4:35 PM IST