घर में घुसकर 50 वर्षीय महिला से दुराचार, आजाक थाने में मामला दर्ज

जिले के खैरहा थानांतर्गत 50 वर्षीय महिला से दुराचार का मामला सामने आया है। खैरहा थाने में रिपोर्ट नहीं लिखने से पीडि़त व उसका परिवार जिला मुख्यालाय पहुंचा, जहां आजाक थाने में प्रकरण कायम किया गया है। जानकारी के अनुसार 21 जनवरी की रात महिला घर की परछी में सो रही थी। दोनों बेटे-बहु व नातिन अपने-अपने कमरे में थे। महिला का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला अजय गौतम उसके घर में घुसकर उसका मुंह दबाकर जबरदस्ती की। उसके चंगुल से छूटते ही मदद की गुहार लगाई। आवाज सुनकर दोनों बेटों ने भागने का प्रयास कर रहे आरोपी को पकडक़र 100 डायल में सूचना दी। पीडि़त शिकायत करने खैरहा थाने गए, जहां से निराश होकर रविवार की सुबह आजाक थाने पहुंचे। जहां आरोपी पर धारा 450, 376 व एससी-एसटी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया गया है।
Created On :   24 Jan 2023 4:58 PM IST