विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट, झरकुआ की टीम पहुंची सेमीफाईनल

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना नगर के नजरबाग मैदान छत्रसाल स्टेडियम में चल रहे विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे क्वार्टर फाइनल में झरकुआ ने इटवांकला को 33 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए झरकुआ की शुरुआत काफी खराब रही और उनके तीन विकेट केवल 19 रन पर गिर गए। उनकी ओर से कप्तान केशवेंद सिंह ने एक एण्ड पर टिककर 28 रन बनाए। उन्हें अंकित दहायत 24, लक्ष्मीकांत 18 और राहुल से 17 रनों का अच्छा सहयोग मिला। इस तरह अपने बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन से निर्धारित 15 ओवरों में झरकुआ ने 127 रन बनाए। इस स्कोर को झरकुआं के गेंदबाजों ने कसावट भरी गेंदबाजी करते हुए आसानी से बचा लिया। सटीक गेंदबाजी के सामने इटवांकला केवल 94 रन पर सिमट गई।
लक्ष्मीकांत ने 4 और अंकित ने 2 विकेट लिए। आज के मैच के मुख्य अतिथि वयोवृद्ध पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी 87 वर्षीय भगवानदास मिश्रा रहे। विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार मनीष मिश्रा, शशिकांत मिश्रा और गिरीश शर्मा रहे। अंपायरिंग रामेश्वर लुनिया और पुष्पराज पटेल ने की। स्कोरिंग राजकुमार रिछारिया और शैलेंद्र सिंह ने की। मैच का आंखों देखा हाल जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा, वाजिद खान, धन प्रसाद शर्मा और राहुल मिश्रा ने सुनाया। इस दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, वरिष्ठ क्रिकेटर शिव कुमार मिश्रा और रविकांत मिश्रा, ओमप्रकाश खरे, भाजपा महामंत्री राजकुमार वर्मा, विनोद अवस्थी, अमित परमार, सुनील अवस्थी, सुरेश शिवहरे, इंद्रपाल शिवहरे, प्रताप सिंह, संजय शुक्ला और स्वप्निल खरे उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल आज खेले जाएंगे। जिसमें झरकुआ का मुकाबला मनौर से और नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 1 से 3 की टीम का मुकाबला वार्ड क्रमांक 12 से 14 की टीम से होगा वहीं फाइनल मैच 15 फरवरी को खेला जाएगा।
Created On :   13 Feb 2023 11:20 AM IST