शासकीय महाविद्यालय के जीर्णोद्धार कार्य का विधायक ने किया शुभारंभ

डिजिटल डेस्क पवई नि.प्र.। शनिवार को शासकीय स्नातक महाविद्यालय पवई के भवन के जीर्णोद्धार के लिए पवई विधायक प्रहलाद लोधी व शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल की उपस्थिति में जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया गया। बता दें कि पवई स्नातक महाविद्यालय भवन का बीते लगभग ०7 वर्षों से न रंग रोगन का कार्य हुआ न ही अन्य किसी प्रकार का कोई भी विकासात्मक कार्य हुआ। बरसात के दिनों में छत से पानी टपकने से महाविद्यालय स्टॉफ व छात्र-छात्रायें परेशान रहते थे। लगातार पवई विधायक के अथक प्रयास के द्वारा नवीन भवन के लिए लगभग 6 करोड़ के राशि स्वीकृत कराई गई है इसके साथ ही जीर्णोद्धार हेतु ०5 लाख स्वीकृत किए गए हैं। महाविद्यालय प्राचार्य पी.के. मिश्रा द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत, राम भुवन बागरी, निधि पटेरिया, अजीत बढोलिया, जमुना खटीक, प्रकाश पाठक, संतोष कुशवाहा सहित भाजपा कार्यकर्ता, कॉलेज स्टाफ एवं पत्रकार उपस्थित रहे।
Created On :   22 Jan 2023 4:19 PM IST