केवाईसी के नाम पर महिला के खाते से उड़ाई रकम
डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले के दत्तापुर थाना क्षेत्र के तहत हिंगणगांव कासारखेड़ा निवासी महिला को एक कॉल आया। जिस पर उन्हें केवाईसी के लिए बैंक खाते की जानकारी पूछी और उनके बैंक ऑफ महाराष्ट्र के दो अलग-अलग खातों से 58 हजार रुपए अज्ञात आरेापियों ने निकाल लिए। महिला ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि 27 मार्च को दोपहर के समय उन्हें 9883130757 नंबर से कॉल आया और उसने बैंक केवाईसी के लिए जानकारी पूछी। जानकारी न देने पर बैंक अकाउंट बंद होने की बात कही। जिससे महिला ने दोनों खाते के एटीएम के 16 नंबर दिए। इसके पश्चात संबंधित व्यक्ति ने उन्हें एटीएम का पिनकोड प्लस करने बताया। पिन कोड प्लस करते ही उनके एक बैंक खाते से 48 हजार व दूसरे बैंक खाते से 10 हजार रुपए निकाले गए। अपने साथ धोखाधड़ी होने की बात समझ में आते ही महिला ने दत्तापुर थाने में शिकायत दर्ज की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने यह मामला 420 तथा सूचना व तकनीक अधिनियम की धारा 66 सी, 66 डी के तहत दर्ज किया है।
Created On :   1 April 2023 6:03 PM IST