फाईलेरिया दवा सेवन हेतु मॉप-अप रांउड 4 मार्च तक बढा

Mop-up round for filariasis medicine extended till March 4
फाईलेरिया दवा सेवन हेतु मॉप-अप रांउड 4 मार्च तक बढा
पन्ना फाईलेरिया दवा सेवन हेतु मॉप-अप रांउड 4 मार्च तक बढा

डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि पन्ना सहित समस्त ब्लाकों व ग्रामीण क्षेत्रों में फाईलेरिया रोग नियंत्रण हेतु दिनांक 10 फरवरी से 22 फरवरी तक सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें पहले बूथ बनाकर लोगों को सामूहिक रूप से आईवरमेक्टिन लोगों की ऊंचाई के अनुसार, एल्बेंडाजोल व डीईसी दवा का सेवन कराया गया। इसके बाद डोर-टू-डोर जाकर दवा सेवकों व आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा दवा का सेवन लोगों को करवाया गया। इसके बाद दिनांक 20 से 22 फरवरी तक मॉप-अप रांउड के तहत छूटे हुए लोगों को दवा का सेवन कराया गया। राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के आधार पर इस मॉप-अप रांउड को दिनांक 04 मार्च 2023 तक बढाया गया है। जिसके तहत जिला मलेरिया अधिकारी अरूणेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 23 फरवरी से विभिन्न दवा सेवकों, मलेरिया विभाग के कर्मचारियों, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं व ब्लाक कोर्डिनेटर, सोशल मोबाईलजरों द्वारा इस मॉप-अप रांउड का सुपरविजन करते हुए स्वयं विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों,  शासकीय कार्यालयों व बैंकों में भी सभी को दवा का सेवन कराया गया। सीएमएचओ डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय ने अपील करते हुए कहा कि वह सभी लोग जिन्होंने अभी तक फाईलेरिया रोधी दवा का सेवन नहीं किया गया है वह दवा का सेवन अवश्य करें। जिससे सभी लोग स्वयं व अपने परिवार को फाईलेरिया बीमारी से बचाव कर सकें।     

Created On :   25 Feb 2023 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story