बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पर निकाला मोर्चा

डिजिटल डेस्क,सेलू (वर्धा)। किसानों की मांगों को लेकर महाविकास आघाड़ी ने स्थानीय तहसील कार्यालय के समक्ष धरना आंदोलन किया गया। बिजली विभाग की ओर से किसानों के कृषि पंपों को दिन के समय 12 घंटे बिजली आपूर्ति दिलवाने के लिए नागपुर के शीतकालीन अधिवेशन में आवाज उठाने का आश्वासन विधायक डॉ. पंकज भोयर व विधायक दादाराव केचे ने जिले के किसानों को दिया था। परंतु उनके यह आश्वासन फेल होने का आरोप कांग्रेस के सेलू तहसील के नेता पप्पू जयस्वाल व राष्ट्रवादी कांग्रेस किसान सभा के जिलाध्यक्ष वासुदेव कोकाटे ने सेलू के तहसील कार्यालय के सामने आयोजित महाविकास आघाड़ी के धरना आंदोलन मंडप में किया। मंगलवार को सेलू तहसील कार्यालय के सामने किसानों की विविध मांगों को लेकर आंदोलन किया गया। इन मांगों में किसानों के कपास को 12 हजार रुपए प्रति क्विंटल दाम दिए जाएं, कृषि पंप को दिन के समय 12 घंटे बिजली आपूर्ति करने आिद शामिल हैं। इस समय तहसीलदार महेंद्र सूर्यवंशी के माध्यम मांगों का ज्ञापन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री तथा कृषिमंत्री को दिया गया। यह निवेदन तत्काल संबंधितों को भेजे जाने का आश्वासन तहसीलदार ने दिया। इस समय शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के तहसील अध्यक्ष सुनील पारसे, उपसभापति मारोती बेले, राकांपा के विधानसभा अध्यक्ष मिलिंद हिवलेकर, मंगेश वानखेडे, संजय माहुरे, सुनील तिमांडे, अमोल बाचले, अमित उमाटे, रामकृष्ण चाभारे, सतीश राऊत, प्रशांत कांबले, सुधाकर बेसेकर, गणेश सुरकार, देवराव राऊत, आशिष राऊत, महादेव मुडे, अशोक उईके, मंगेश हांडे, परसराम गोमासे, विजय चन्ने व राकांपा व शिवसेना के कार्यकर्ता धरना आंदोलन मंडप में उपस्थित थे।
Created On :   1 March 2023 12:54 PM IST