150 से ज्यादा अतिक्रमण हटाए, 25 से अधिक ठेले जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा के प्रवर्तन विभाग ने फुटपाथ दुकानदारों के िखलाफ मोर्चा खोल दिया है। हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर सप्ताहभर से अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई तेज कर दी है। इस मुहिम से फुटपाथ दुकानदारों की फजीहत हो रही है। गुरुवार को मनपा के 8 जोन में कार्रवाई कर 150 से ज्यादा अतिक्रमण हटाए गए। 25 से अधिक ठेले जब्त किए गए।
लक्ष्मी नगर जोन : लक्ष्मी नगर जोन में आठ रास्ता चौक से ऑरेंज सिटी अस्पताल, जयप्रकाश नगर, खामला, पंचशली नगर, जनता चौक, न्यूरॉन अस्पताल, धंतोली, न्यू इंग्लिश हाईस्कूल, कांग्रेस नगर, रहाटे काॅलोनी, काचीपुरा मार्ग के फुटपाथ दुकानदारों पर अतिक्रमण विभाग की गाज गिरी। 48 दुकानें हटाई गईं। 13 ठेले जब्त किए गए।
धरमपेठ जोन : धरमपेठ जोन में गोकुलपेठ बाजार से सिविल लाइंस, ऑफिसर्स क्लब, वीआईपी मार्ग पर दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया।
हनुमान नगर जोन : हनुमान नगर जोन में तुकड़ोजी चौक से क्रीड़ा चौक, अजनी पुलिस स्टेशन, गुरुदेव नगर चौक, कमला नेहरू कॉलेज से सक्करदरा चौक, तिरंगा चौक से जगनाड़े चौक होते हुए तुकड़ोजी चौक, म्हालगी नगर चाैक मार्ग पर दुकानों व ठेलों के अतिक्रमण हटाए गए।
नेहरू नगर जोन : नेहरू नगर जोन में जोन कार्यालय से ईश्वर नगर, हसनबाग, खरबी चौक मार्ग पर अतिक्रमण कार्रवाई की गई। 26 अतिक्रमण हटाकर 7 ठेेले जब्त किए गए।
गांधीबाग जोन : गांधीबाग जोन में महल चौक से घाटे होटल, कल्याणेश्वर मंदिर, झंडा चौक, आयचित मंदिर, बड़कस चौक, चिटणीसपुरा चौक, शिवाजी गेट से महल चौक तक अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई।
सतरंजीपुरा जोन : सतरंजीपुरा जोन में जाेन कार्यालय से दही बाजार पुलिया, रानी दुर्गावती चौक, इतवारी रेलवे स्टेशन मार्ग पर दुकानों व ठेलों को हटाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया।
आशी नगर जोन : आशी नगर जोन में इंदोरा चौक से चंभार नाला, आवलेबाबू चौक मार्ग पर कार्रवाई की गई। 22 अतिक्रमण हटाकर 1 ट्रक सामान जब्त किया।
मंगलवारी जोन : मंगलवारी जोन में मंगलवारी बाजार से एलआईसी चौक, कस्तूरचंद पार्क, रेलवे स्टेशन, पागलखाना से मानकापुर, कल्पना टॉकीज मार्ग पर कार्रवाई कर 32 अतिक्रमण हटाए गए। 5 ठेले जब्त किए। मनपा उपायुक्त अशोक पाटील, प्रवर्तन अधीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में कनिष्ठ अभियंता भास्कर मालवे, विनोद कोकार्डे व अतिक्रमण विभाग की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
Created On :   3 March 2023 3:26 PM IST












