गुरुग्राम में कोरोना के 2 हजार से ज्यादा नए मामले

More than 2 thousand new cases of corona in Gurugram
गुरुग्राम में कोरोना के 2 हजार से ज्यादा नए मामले
हरियाणा गुरुग्राम में कोरोना के 2 हजार से ज्यादा नए मामले
हाईलाइट
  • फिलहाल जिले में ओमिक्रॉन का कोई एक्टिव केस नहीं

डिजिटल डेस्क, गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम जिले में बुधवार को कोविड-19 के कुल 2,918 नए मामले सामने आए, जिससे कुल कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 2,23,876 हो गई। इस बीच, दो और लोगों की कोविड से मौत हो गई, वहीं, शहर में कोविड से हुई मौतों की कुल संख्या 937 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 2,130 लोग कोविड से ठीक भी हुए हैं, जबकि गुरुग्राम शहर में लोगों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 75 प्रतिशत हो गई है। हालांकि बुधवार को ओमिक्रॉन का कोई नया मामला सामने नहीं आया। फिलहाल जिले में ओमिक्रॉन का कोई एक्टिव केस नहीं है।

गुरुग्राम में अब तक कुल 81 ओमिक्रॉन मामले सामने आए हैं। गुरुग्राम में कुल 24,163 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 23,998 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि 165 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। अब तक कुल 1,98,776 लोग ठीक हो चुके हैं। इस बीच गुरुग्राम में 4,679 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक मिली, जबकि 6,996 लोगों ने दूसरी खुराक ली। साथ ही बुधवार को 1,827 को बूस्टर डोज दिया गया।

 

(आईएएनएस)

Created On :   20 Jan 2022 3:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story