अंडर ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए 88 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन

More than 88 thousand registrations for undergraduate admission
अंडर ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए 88 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन
अंडर ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए 88 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की अंडर ग्रेजुएशन एडमिशन प्रोसेस के तहत कुल 66 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें कुल 66 हजार विद्यार्थियों ने सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर अपना आवेदन निश्चित कराया है। 17 जुलाई से शुरु पंजीयन प्रक्रिया हाल ही में पूरी हुई है। 

इस वर्ष आर्ट्स की 40 हजार सीटें
इस वर्ष आर्ट्स की 40,000, कॉमर्स की 30,000, साइंस की 35,000, गृहविज्ञान की 400 और गृहअर्थशास्त्र की करीब 500 सीटें हैं। उल्लेखनीय है कि, इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण एमएचसीईटी, जेईई, नीट व अन्य प्रवेश परीक्षाएं स्थगित हुई हैं। प्रदेश में एमएचसीईटी की अब तक कोई घोषणा नहीं हुई है। प्रवेश प्रक्रिया शुरु भी हुई, तो नियमित कक्षाएं कब से लगेंगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है। ऐसे में तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश को लेकर इस बार पालक और विद्यार्थी निश्चित नहीं है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थी पारंपारिक पाठ्यक्रमों का रुख करते नजर आ रहे हैं। कई पालकों और विद्यार्थियों का यह भी मानना है कि, एक वर्ष ड्रॉप लेने से अच्छा पारंपारिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना ही होगा। आगे जरूरत पड़ने पर इसे छोड़ विद्यार्थियों के पास इंजीनयरिंग या अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने का विकल्प खुला रहेगा।
 

Created On :   14 Aug 2020 7:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story