ज्वेलर्स के शो-रूम से कंगन चुराने वाले मां-बेटा गिरफ्तार

Mother-son arrested for stealing bracelet from jewelers showroom
ज्वेलर्स के शो-रूम से कंगन चुराने वाले मां-बेटा गिरफ्तार
मामला दर्ज  ज्वेलर्स के शो-रूम से कंगन चुराने वाले मां-बेटा गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।शंकर नगर चौक स्थित दास ज्वेलर्स से सोने के दो कंगन चुराने वाले मां-बेटे को अंबाझरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपी हिना दिलीप भागचंदानी (50) और उसका बेटा हितेश भागचंदानी (22), वर्धमान नगर निवासी है। आरोपी मां- बेटे से पुलिस ने करीब 24 ग्राम सोने के दो कंगन जब्त किए हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है। 

चार माह बाद पकड़े गए
पुलिस के अनुसार हिलटॉप रोड गांधी नगर निवासी चेतन बस्तानी (46) ने अंबाझरी थाने में शिकायत है कि, हिना भागचंदानी गत 19 दिसंबर 2022 को शंकर नगर चौक स्थित दास ज्वेलर्स में गहने खरीदने गई आई थी। वह दुकान के काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों की आंखों में धूल झोंककर सोने के कंगन चुराने के बाद गायब हो गई। इस मामले की शिकायत पर अंबाझरी पुलिस ने मामला दर्ज किया था। करीब 4 माह बाद अंबाझरी पुलिस ने चोरी के इस मामले में आरोपी हिना भागचंदानी और उसके बेटे हितेश को गिरफ्तार किया है। मां- बेटे को सोमवार को न्यायालय में पुलिस ने पेश किया। न्यायालय ने दोनों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया है। अंबाझरी पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है। 
 

Created On :   11 April 2023 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story