नगर पालिका वार्ड क्रमांक 12 से 14 की टीम ने जीता फाइनल मैच

डिजिटल डेस्क पन्ना। इस वर्ष पन्ना में खेलों के आयोजन की एक लहर चल रही है। पहले संभागीय खेल फिर अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट और राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप आयोजित हुई। इसी के साथ-साथ पन्ना विधानसभा क्षेत्रों के पांच मंडलों पन्ना, अजयगढ़, बृजपुर, धरमपुर और बनहरी में विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया उक्त आशय के विचार नगर के छत्रसाल स्टेडियम में खेले जा रहे विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच और समापन के अवसर पर पन्ना विधायक और खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि के आसंदी से व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पन्ना में खेलों के विकास और खेल सुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए मेरा विशेष प्रयास है। इसके लिए तलैया फील्ड जिसे श्री जुगल किशोर स्टेडियम का नाम दिया गया है। इसे इनडोर स्टेडियम के रूप में विकसित कराने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं साथ ही पन्ना में तैराकी के लिए एक विकसित स्विमिंग पूल स्थापित कराना भी उनकी कार्य योजना में शामिल है। क्रिकेट में अपनी विशेष रूचि पर उन्होंने कहा की पांचों जगह पर खेले गए विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनलिस्ट टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी सुपर लीग छत्रसाल स्टेडियम पन्ना में नाइट टूर्नामेंट के रूप में आयोजित की जाएगी। इस बात पर खेल प्रेमियों ने बहुत खुशी जताई। खेले गए फाइनल मैच में नगर पालिका पन्ना के वार्ड क्रमांक 12 से 14 की टीम ने ग्राम पंचायत मनौर की टीम को 6 विकेट से हराकर चैंपियन बनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मनौर ने 15 ओवरों में 118 रन बनाए। उनकी ओर से मुरली ने 29 रन, राजेंद्र ने 30 और अशोक ने 20 रन बनाए। पन्ना की ओर से रूबल बुंदेला और वाजिद ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में पन्ना ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 4 विकेट से ही मैच बड़ी आसानी से जीत लिया। पन्ना की ओर से करण ने 45 और वाजिद ने नाबाद 34 रन बनाए। फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच वाजिद खान, मैन ऑफ द सीरीज अशोक यादव, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रूबल बुंदेला, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मकबूल सिद्दकी और टूर्नामेंट के प्रतिभाशाली बल्लेबाज मोहसिन खान रहे। मैच के अंपायर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह और वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा ने की। स्कोरिंग स्वप्निल खरे और कमेंट्री जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा और राजकुमार रिछारिया ने की। कार्यक्रम का संचालन भाजपा महामंत्री राजकुमार वर्मा ने किया। फाइनल मैच के समापन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष मीना पाण्डेय, उपाध्यक्ष आशा गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव, विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय, प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य रामअवतार बबलू पाठक, एडवोकेट विनोद तिवारी, बृजेंद्र गर्ग, बृजेंद्र मिश्रा, जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, वरिष्ठ खिलाड़ी रविकांत मिश्रा, तरुण पाठक, राजेंद्र कुशवाहा, किसान मोर्चा के अमित सिंह परमार, कैलाश गुप्ता, पूनम यादव, गीता गुप्ता, पार्षद संगीता राय, अल्पेश शर्मा, सुभाष त्रिवेदी, रूपेश मोदी, देवेंद्र सिंह यादव, प्रताप सिंह और पार्षद नीरज लोधी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Created On :   17 Feb 2023 2:51 PM IST